UP Crime News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है। जिसमें एक नशे के आदी बेटे ने मामूली विवाद के चलते अपनी 80 वर्षीया मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। बेटा शव को घर पर ही जला रहा था। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और नशे के आदी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है हत्यारा बेटा नशे का आदी है और मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
UP Crime News: शख्स ने अपनी मां को कुल्हाड़ी से काटा
मामला हमीरपुर जिले के लालपुर थाना क्षेत्र के कलौलीजार गांव का है। आरोपी का नाम लालाराम है, जो कि नशे का आदी है और मानसिक रूप से विक्षिप्त है। शख्स ने अपनी मां की घर पर किसी विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और हत्या को छुपाने के लिए मां के शव को घर पर ही जला रहा था।

UP Crime News: शव जलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने वृद्धा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
UP Crime News: वहीं हमीरपुर जिले के ही मुस्करा थाना क्षेत्र में रविवार रात ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चला रहे किसान की दबकर मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ भेजा। जहां डॉक्टर ने ट्रैक्टर चालक को मृत घोषित कर दिया।

दूसरे व्यक्ति का इलाज जारी है। बिहुनी कला के केवट डेरा मजरा निवासी सियाराम उर्फ सिद्धा निषाद (40) रविवार रात अपने साथी अरविंद राजपूत (38) के साथ मटर बेचकर राठ मंडी से वापस घर आ रहा था। तभी हमीरपुर राठ मार्ग में ट्रैक्टर असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया।

जिसमें ट्रैक्टर चालक सिद्धा की दबकर मौत हो गई और साथी अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक सियाराम के पास लगभग 10 बीघा जमीन होने पर खेतीबाड़ी कर जीवन यापन कर रहा था। घटना के बाद पत्नी व दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
संबंधित खबरें…
Mumbai Crime Branch को मिली बड़ी सफलता, 7 करोड़ रुपये के जाली नोट के साथ सात आरोपी गिरफ्तार