ZEPTO, Blinkit, और Dunzo जैसी कई डिलवरी कंपनियां 10 मिनट में डिलवरी देने का वादा कर रही हैं। इसी कड़ी में ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमाटो (Zomato) ने भी वादा किया है कि अब से वो भी अपने ग्राहकों को 10 मिनट में खाना पहुंचाएंगी। जोमाटो के फाउंडर और मुख्य कार्यकारी दीपिंदर गोयल ने इस नई सुविधा की घोषणा की है। फाउंडर ने कहा कि कंपनी अब ग्राहकों से समझौता किए बिना जल्द ही 10 मिनट में खाना पहुंचाएगी। उन्होंने यहां पर डिलीवरी बॉयस से वादा करते हुए कहा कि कंपनी उनपर दबाव नहीं डालेगी।
फाउंडर ने जैसे ही ऐलान किया कि आने वाले समय में जोमाटो 10 मिनट में डिलीवरी देगा, खबर बाहर आते ही सोशल मीडिया की मीम्स आर्मी सक्रिय हो गई और गजब गजब के मीम्स बनने लगे हैं।
Zomato पर देखें मीम्स की बाढ़

जोमाटो खाना बनाते हुए डिलीवर करेगा।
क्या कर रहे हो?
ऐसे 10 मिनट में मिलेगा खाना
बाहर निकलो
किसे जल्दी है..
कुछ इस तरह से भी
जोमाटो की सवारी
ये भी सही है
ऐसे होगा खाना डिलीवर
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें:
- Zomato का ग्राहकों से वादा, अब 10 मिनट में मिलेगा गरमा गरम खाना
- Pushkar Singh Dhami 23 मार्च को लेंगे Uttarakhand के सीएम पद की शपथ, जानें कहां होगा कार्यक्रम?