सरकार द्वारा भगौड़ा साबित किए जा चुके किंगफिशर के मालिक विजय माल्या ने सोशल मीडिया पर सुलह की बात कही है। गौरतलब है कि शुक्रवार को शराब कारोबारी माल्या ने ट्वीट करके समझौते की बात का जिक्र किया।
विजय माल्या ने ट्वीट करके कहा कि बैंकों में एक बार में सारा कर्ज चुकाने की नीतियां हैं और बहुत से कर्जदार इन्हीं नियमों के तहत कर्ज चुकाते हैं तो हमें ऐसा करने से क्यों रोका जा रहा है?
Public Sector Banks have policies for One Time Settlements.Hundreds of borrowers have settled. Why should this be denied to us ?
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 9, 2017
सोशल मीडिया पर एक्टिव विजय माल्या ने अगले ट्वीट में लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के आगे किए हमारे प्रस्ताव को बैंकों ने बिना सोचे समझे खारिज कर दिया। मैं सही तरीके से समझौता करने के लिए तैयार हूं।
Our substantial offer before the Hon’ble Supreme Court was rejected by Banks without consideration.Am ready to talk settlement on fair basis
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 9, 2017
विजय माल्या ने एक और ट्वीट किया जिसमें उसने लिखा कि हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इसमें हस्तक्षेप करेगा और इसे निपटाने के लिए बातचीत का आदेश देकर इस समस्या पर विराम लगाएगा।
Wish the Hon’ble Supreme Court would intervene and put an end to all this by directing Banks and us to negotiate and settle.We are ready.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 9, 2017
आपको बता दें कि विजय माल्या पर विभिन्न बैंकों से करीब 9,000 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाए बिना देश छोड़कर भागने का आरोप है। उसके खिलाफ कई बार नोटिस जारी करके कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। जिसके बाद सरकार ने उसके पासपोर्ट को रद्द करके भगौड़ा करार कर दिया। हाल ही में सरकार ने विजय माल्या को भारत लाने के लिए कुछ कड़े कदम भी उठाए हैं।