Vespa: स्‍कूटर चलाना पड़ेगा महंगा, मशहूर स्‍कूटर ब्रांड Vespa ने कई मॉडल की कीमतों में किया इजाफा

Vespa: आमतौर पर वेस्पा स्कूटर का प्राइस 1.10 लाख से शुरू होता है। इसी के Piaggio India ने भारत में अपने Vespa (वेस्पा) और Aprilia (अप्रिलिया) स्कूटरों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

0
376
Vespa Scooter
Vespa Scooter

Vespa: स्‍कूटर के शौकीनों के लिए खबर बेहद खास है। टूव्‍हीलर्स में जाने पहचाने ब्रांड ने अब अपने स्‍कूटर के दामों में बढ़ोतरी कर दी है।आमतौर पर वेस्पा स्कूटर का प्राइस 1.10 लाख से शुरू होता है। इसी के Piaggio India ने भारत में अपने Vespa (वेस्पा) और Aprilia (अप्रिलिया) स्कूटरों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। Vespa SXL 125 (वेस्पा एसएक्सएल 125) और SXL 150 (एसएक्सएल 150) की नई कीमत अब क्रमश: 1,33,403 रुपये और 1,47,355 रुपये से शुरू होंगी। ये कीमतें दिल्ले में एक्स-शोरूम की हैं।

Vespa 2
Vespa Scooters Price update.

Vespa: दाम बढ़े, लेकिन फीचर में कोई बदलाव नहीं

vespa 4
Vespa Scooters Price update.

बेशक वेस्‍पा ने अपने स्‍कूटरों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी हो। लेकिन स्कूटर के मॉडल और फीचर में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। इसलिए स्कूटर के कॉस्मेटिक और मैकेनिकल डिटेल्स पहले की तरह बरकरार हैं।Vespa SXL 125 और SXL 150 पहले की तरह एज्योर ब्लू, मैट ब्लैक, मैट रेड ड्रैगन, ऑरेंज और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलना जारी है।
इसके अलावा, Vespa Racing 60s में भी वही एक्सटीरियर पेंट स्कीम मिलना जारी है। जबकि वेस्पा एसएक्सएल 125 रेसिंग 60s को दो पेंट विकल्पों – पर्ल व्हाइट और ग्रीन में बेचा जाता है।

ज्यादा पावरफुल इंजन वाला SXL 150 रेसिंग 60s मॉडल सिर्फ एक पर्ल व्हाइट पेंट ऑप्शन में बेचा जाता है।इस बीच मशहूर और पुराने स्‍कूटर ब्रांड लैंब्रेटा (Lambretta) ने हाल ही में मिलान डिजाइन वीक 2022 में अपने नए G350 और X300 स्कूटर पेश किए हैं। दोनों नए स्कूटर इस महीने से यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि, इनकी भारत में लॉन्च होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

पिछले वर्ष ही Vespa ने मनाई थी डायमंड जुबली

गौरतलब है कि पिछले वर्ष वेस्पा के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्‍य में डायमंड जुबली मनाई गई थी।इस मौके पर लिमिटेड एडिशन में स्पेशल नंबर के रूप में 75 डिकैल्स दिए गए।ये डिकैल्स दोनों स्कूटर के फ्रंट फेंडर और ग्लोवबॉक्स पर भी दिए गए हैं। इस दौरान ग्लॉसी मेटालिक जियलो रंग वाले स्कूटर को लान्‍च किया गया। जो डार्क स्मोक ग्रे सीटों के साथ आता है। इस स्कूटर में एक क्रोम रैक भी दिया गया है जो पुराने वेस्पा मॉडल के स्पेयर व्हील कैरियर की तरह दिखने जैसा लगता है।

vespa 5
Vespa Scooters Price update.

Vespa: भारत में वेस्‍पा के 8 स्‍कूटर हैं उपलब्‍ध

भारत में वर्तमान में वेस्पा के कुल 8 स्कूटर उपलब्ध हैं। इनमें से 1 मॉडल अपकमिंग है जिनमें इलेक्ट्रिका शामिल है। वेस्पा के स्कूटर्स में वेस्पा वीएक्सएल 150 सबसे महंगा है। जिसकी प्राइस 1.52 लाख रुपये है। इस लाइनअप में वीएक्सएल 150, एसएक्सएल 150, एसएक्सएल 125, एलएक्स 125, एलिगेंट 150, वीएक्सएल 125 और ZX 125 सबसे पॉपुलर नाम है।

Vespa: यहां जानिये क्‍या हैं नए रेट

SXL 1251,33,403 Rs
SXL 125 RACING 60S1,39,224 Rs
SXL 1501,47,355 Rs
SXL 150 RACING 60 S1,53,023 Rs

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here