देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने छह लाख करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण के स्तर को पार कर लिया। इस तरह से टीसीएस रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़कर फिर से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। गुरुवार को शेयरों में उछाल के बाद टीसीएस का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 6,00,569.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जो रिलायंस इंडस्ट्री से 12,998.89 करोड़ ज्यादा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज 0.16 प्रतिशत गिरकर 927.55 रुपये प्रति शेयर पर आ गये।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड बीएसई पर करीब 11.45 बजे 0.40 फीसद की बढ़त के साथ 3150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका दिन का उच्चतम 3170 और निम्नतम 3131.10 का स्तर रहा है।
पिछले 52 हफ्तों में रिलायंस के शेयर्स की अधिकतम दर 990 रुपए प्रति शेयर और न्यूनतम दर 647.50 रुपए प्रति शेयर रहा। वहीं, 52 हफ्तों में टीसीएस के शेयरों के हाल की बात करें तो इस अवधि में टीसीएस का उच्चतम शेयर 3254.80 का स्तर और निम्नतम शेयर 2255 का स्तर रहा है। वहीं, गुरुवार के कारोबार में टीसीएस के शेयर्स 4.04 फीसद बढ़कर 3137 केस्तर पर कारोबार कर बंद हुए थे।
बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्री ने 0.75 फीसद की बढ़त के साथ 934.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका दिन का उच्चतम 936.90 और निम्नतम 929.10 का स्तर रहा है। वहीं, इसका 52 हफ्तों का उच्चतम 990 और निम्नतम 647.50 का स्तर रहा है।
टॉप पांच कंपनियों में टीसीएस के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड रही है। इसके बाद 4,99,892.24 करोड़ रुपये के साथ एचडीएफसी बैंक तीसरे पर, आईटीसी 3,19,752.53 करोड़ रुपये के साथ चौथे स्थान पर और 3,06,416.93 करोड़ रुपये के साथ एचडीएफसी पांचवें स्थान पर रही है।