शेयर कारोबार (Share Market) में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत ठीकठाक हुई। पिछले कई दिनों से उठापटक के बाद बाजार में रौनक लौटने लगी है। कल 56,512.52 के स्तर पर बंद हुआ कारोबार सुबह 9.35 बजे 143 अंकों की बढ़त के साथ खुला। वहीं कल 17,667.82 पर बंद हुआ निफ्टी सूचकांक में 37 अंकों की तेजी देखी गई। बाजार विशलेषकों के अनुसार बाजार धीरे-धीरे सपाट होने की बजाय अब रफ्तार पकड़ता जा रहा है। घरेलू बाजार में आज RIL, Wipro, Anupam Rasayan India आदि के शेयर सुर्खियों में रह सकते हैं।

बैंकिग, फार्मा के कई Share हरे निशान पर
बीएसई के सेंसेक्स व्यू बोर्ड पर आज एचडीएफसी, विप्रो, सनफार्मा, बजाज, टाइटन आदि के शेयर हरे निशान पर नजर आए। दूसरी तरफ टीसीएस, पावरग्रिड के शेयर शुरुआती दौर में थोड़े सुस्त दिखे।

मॉर्गन ने घटाई Paytm की रेटिंग
मशहूर ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने RBI की कार्रवाई को देखते हुए पेटीएम की रेटिंग को घटा दी है। ब्रोकरेज की ओर से कहा गया है,कि शॉर्ट-टर्म में बिजनेस पर इसका असर संभाला जा सकता है, लेकिन रेगुलेटरी अनिश्चितता से वैल्यूएशन पर फर्क पड़ेगा। पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयर सोमवार को दिन के कारोबार के दौरान 13 फीसदी तक लुढ़क गए। RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नए ग्राहक जोड़ने से रोक लगा दी है। उसे IT ऑडिट कराने का आदेश भी दिया है। इसी के बाद पेटीएम के शेयरों में यह गिरावट आई है।
पेटीएम के शेयर सोमवार को 12.21% की गिरावट के साथ 680.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। दिन के कारोबार के दौरान यह 661.50 रुपये पर पहुंच गया था, जो इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है।

पेट्रोल और डीजल के दाम अभी स्थिर, कई राज्यों ने नहीं घटाया वैट
पेट्रोल और डीजल के दाम अभी देश में स्थिर हैं, लेकिन दूसरी तरफ कई राज्यों ने अभी अपने यहां बिकने वाले पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर से वैट नहीं घटाया है। केंद्र सरकार की ओर से कल संसद में इस बात की जानकारी दी गई, कि महाराष्ट्र और केरल सहित नौ राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट (VAT) नहीं घटाया है। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पेट्रोलियम पदार्थों की दर बेहद ऊंची है। ये सभी गैर भाजपा शासित राज्य हैं, जिन्होंने केंद्रीय कर में कटौती के बाद भी वैट की दरों में कमी नहीं की। राज्य सभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सदन को बताया कि कई देशों में फ्यूल की कीमतें 50 फीसदी तक बढ़ गई हैं, लेकिन भारत में स्थिर हैं, जबकि महामारी के दौरान भी महज 5 फीसदी बढ़ी थीं।
पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 95.45 86.71
नोएडा 95.49 87.01
गुरुग्राम 95.88 87.01
फरीदाबाद 96.02 87.41
मुंबई 109.96 94.13
कोलकाता 104.65 89.78
चेन्नई 101.38 91.42
पंजाब 95.4 84.2

सोना टूटा, चांदी लुढ़की
घरेलू वायदा कारोबार में आज सोना और चांदी दोनों धातुओं की कीमतें कमजोर रहीं। आज 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का मूल्य 51,930 रुपये पर जा टिका, जबकि कल ये 52,470 रुपये था। वहीं चांदी के भाव भी बदले। आज 1 किलोग्राम चांदी का भाव 69,000 रुपये हो गया, कल के मुकाबले इसमें आज 1000 रुपये की गिरावट आई।
ऐसे जानें अपने शहर में सोने के दाम
देशभर में सोने के जेवरों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर में सोने की कीमत मोबाइल पर भी देख सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान सकेंगे।
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें
- Petrol-Diesel के दामों में जल्द होगा इजाफा, चुनाव के नतीजे आने के बाद कीमतों में उछाल की संभावना
- Share Market: आज फिर बड़ी गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, कच्चे तेल की कीमत बेकाबू होने का दिखा असर