Share Market: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन कारोबार सुस्ती के साथ खुला।शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे बीएसई सेंसेक्स में 392.29 अंक यानी कि 0.76 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।ये इंडेक्स 51103.50 के स्तर पर खुला।निफ्टी 50 में 116.20 अंक यानी कि 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 15244.40 के स्तर पर आकर खुला। ट्रेडिंग सेशन में 522 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।1297 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है और 86 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Share Market: चडीएफसी, मारुति, कोटक लाल निशान पर पहुंचे
ग्लोबल बाजारों से आ रहे कमजोरी के संकेत के बीच भारतीय बाजार भी लाल निशान के साथ खुले हैं। भारतीय शेयर बाजारों ने कमजोरी के साथ ओपनिंग की है।सेंसेक्स और निफ्टी में आधे परसेंट की गिरावट आई। ट्रेडिंग सेशन में लगभग सभी सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही है।एचडीएफसी, मारुति, कोटक, एशियन पेंट और सनफार्मा समेत कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट बनी हुई है।जबकि बजाज, रिलायंस, टाटा स्टील और एसबीआई के शेयर ठीकठाक कारोबार कर रहे हैं।
Share Market: सोना चमका, चांदी उछली
सरार्फा कारोबार में शुक्रवार को तेजी बनी हुई है।राजधानी दिल्ली के सरार्फा कारोबार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 47,780 रुपये पहुंच गया।कल के मुकाबले इसके दामों में 200 रुपये का इजाफा हुआ है।वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 61,500 रुपये पहुंच गया है। इसके भाव में 350 रुपये की तेजी आई है।
संबंधित खबरें