Share Market: सप्ताह के पहले दिन शेयर कारोबार तेजी के साथ खुला।बीएसई सेंसेक्स में सुबह 9.57 बजे करीब 105 अंकों की बढ़त देखने को मिली।निफ्टी भी 18033 पर खुला।दूसरी तरफ डॉलर के मुकाबले रुपये आज यानी सोमवार को मजबूत हुआ है।यह 9 पैसा मजबूत होकर 81.24 पर आकर खुला।ग्लोबल बाजार में पहले के मुकाबले हालात में थोड़ा सुधार देखने को मिला है।निवेशकों को आज बेहतर कारोबार की उम्मीद है।
Share Market: ये शेयर पहुंचे हरे निशान पर
बजाज फाइनेंस, टीसीएस, एचसीएल, कोटक बैंक, एचडीएफसी, विप्रो, इंफी, एसबीआई, टेकेम, आईटीसी, सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक आदि हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पावरग्रिड, रिलायंस, एलटी, मारुति, टाटा मोटर्स आदि लाल निशान पर हैं।
Share Market: सोना और चांदी दोनों मजबूत
सरार्फा कारोबार में आज सोना और चांदी दोनों मजबूत हुए हैं।राजधानी दिल्ली के सरार्फा कारोबार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 52,200 रुपये पहुंच गया है।इसके भाव में 200 रुपये की तेजी आई है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 73,200 रुपये पहुंच गया है। इसके भाव में आज 450 रुपये की तेजी आई है।
संबंधित खबरें