Share Market:कारोबार के आखिरी घंटे में गुरुवार को बाजार में बंपर तेजी देखने को मिली।सेंसेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर आकर बंद हुआ।बैंक निफ्टी पहली बार 43 हजार के पार पहु्ंचकर बंद हुआ। जानकारी के अनुसार निफ्टी 52 हफ्ते के नए हाई स्तर पर है।हालांकि यह अपने ऑल टाइम हाई से थोड़ा पीछे है।निफ्टी 52 हफ्ते के नए उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स 762 अंकों के उछाल के साथ 62,272 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 62,412 के स्तर पर पहुंचा जो नया ऑल टाइम हाई है। पहले यह रिकॉर्ड 62,245 का स्तर था। निफ्टी 216 अंकों के उछाल के साथ 18,484 पर बंद हुआ जो 52 हफ्ते का नया उच्चतम स्तर है। शेयर कारोबार जानकारों के अनुसार बैंकिंग, आईटी और एफएमसीजी स्टॉक्स में शानदार खरीदारी और तेजी की बदौलत बीएसई सेंसेक्स एतिहासिक रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा। भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में पहली बार सेंसेक्स 62,000 के आंकड़े के पार जाकर बंद हुआ।

Share Market: जानिए किन शेयरों में रही तेजी ?
Share Market: शेयर कारोबार में गुरुवार सुबह से ही तेजी बनी हुई थी।इंफी, एचसीएल टेक, पावरग्रिड, विप्रो, टीसीएस, टेकेम, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, एसबीआई आदि सुबह से ही हरे निशान पर बने हुए थे।
Share Market: कमजोर हुए शेयर
सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल जिन 4 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।उनमें टाटा स्टील 0.14 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.11 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.10 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.09 फीसदी के गिरावट के साथ बंद हुआ।
संबंधित खबरें
- Share Market में आई तेजी, BSE Sensex 176 अंकों का उछाल, NIFTY 52 अंक मजबूत
- Share Market: कारोबार के पहले दिन बाजार धड़ाम, BSE Sensex 474 अंक लुढ़का