Share Market: सपाट चाल के साथ कारोबार बंद, BSE Sensex में 135 अंकों की गिरावट

Share Market: शेयर कारोबार में आज एचडीएफसी, एसबीआई, एनटीपीसी, टीसीएस, मारुति, पावरग्रिड, ड्रैडी और सनफार्मा आदि के शेयर लाल निशान पर रहे।

0
275
Share Market
Share Market

Share Market: कारोबारी सप्‍ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सेंसेक्‍स 51,360.42 के स्‍तर पर पहुंचकर 135 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।वहीं निफ्टी 67 अंक कमजोर हुआ।गौरतलब है कि अमेरिकी ब्‍याज दर बढ़ोतरी के बाद से घरेलू स्‍तर पर बाजार का बुरा हाल है। आज सुबह भी बाजार मंदी के बीच खुला। हालांकि निवेशकों को उम्‍मीद थी कि दिन होते-होते हालात सुधरेंगें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।सपाट चाल के साथ कारोबार बंद हुआ।

share Market

Share Market: ये शेयर पहुंचे लाल निशान पर

शेयर कारोबार में आज एचडीएफसी, एसबीआई, एनटीपीसी, टीसीएस, मारुति, पावरग्रिड, ड्रैडी और सनफार्मा आदि के शेयर लाल निशान पर रहे।वहीं दोपहर बाद बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक और टाटा स्‍टील के शेयरों में थोड़ी तेजी दिखी और वे हरे निशान पर पहुंचे।

संबंधित खबरें