Share Market: शेयर कारोबार में गुरुवार का दिन उठापटक से भरा रहा। शेयर कारोबार खुलने से बंद होने से तक गोते लगाता रहा।सुबह तक जो शेयर तेजी में थे, वे भी औंधे मुंह गिरे। बीएसई सेंसेक्स मं 1158 अंक और निफ्टी में 372 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।आईटी कंपनी विप्रो ही मार्केट में मजबूत दिखी। निवेशकों में मार्केट के लगातार गिरता देखकर मायूसी है। हालांकि शेयर कारोबार के विश्लेषक इसे ग्लोबल मार्केट में छाई गिरावट मान रहे हैं।

Share Market: व्रिपो में दिखी मजबूती

कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स बोर्ड पर सिर्फ विप्रो का शेयर ही हरे निशान पर चल रहा था। जबकि अन्य कंपनियां बुरी तरह से गिरी हुई हैं। टीसीएस, एचसीएल, सनफार्मा, एशियन पेंट, आईटीसी, एनटीपीसी, कोटक, एसबीआई, टाटा स्टील और बजाज आदि के शेयर लाल निशान पर टिके हैं।
संबंधित खबरें
- कारोबार में गिरावट का दौर जारी,BSE Sensex 756 अंक गिरा,NIFTY 258 फिसला
- BSE Sensex में 276 अंकों की गिरावट, NIFTY 71 अंक टूटने के साथ मार्केट बंद