Share Market:शेयर कारोबार की शुरुआत सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार की सुबह गिरावट के साथ हुई। कल यानी बीते गुरुवार को सेंसेक्स ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड को छू लिया था। सेंसेक्स 62,000 के पार पहुंचकर बंद हुआ था। लेकिन आज यानी शुक्रवार को इसकी शुरुआत बेहद धीमी हुई। बीएसई सेंसेक्स 29 अंक कमजोर हुआ। वहीं निफ्टी 3 अंक लुढ़क गया। मार्केट में उठापटक का माहौल बना हुआ है। हालांकि निवेशकों को उम्मीद है कि दिन के अगले सत्र में कुछ बदलाव होने की संभावना है।
Share Market: ये शेयर पहुंचे लाल निशान पर
सनफार्मा, भारती एयरटेल, विप्रो, पावरग्रिड, आईटीसी, कोटक बैंक, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, टेकेम आदि के शेयर लाल निशान पर चल रहे हैं। वहीं दूसरी एलटी, इंडइसइंड, मारुति, एनटीपीसी, एमएंडएम, रिलायंस आदि हरे निशान पर चल रहे हैं।
Share Market: सोना स्थिर, चांदी उछली
सरार्फा कारोबार में आज सोने का भाव स्थिर बना हुआ है। राजधानी दिल्ली के वायदा कारोबार में आज 22 कैरेट सोने का भाव 48,700 रुपये है। इसका भाव स्थिर बना हुआ है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव 62,000 रुपये किलोग्राम पहुंच गया है। इसके भाव में 200 रुपये का इजाफा हुआ है।
संबंधित खबरें
- Share Market में कमाल, 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स, 62,000 के पार पहुंचकर बंद
- Share Market में आई तेजी, BSE Sensex 176 अंकों का उछाल, NIFTY 52 अंक मजबूत