Share Market: शेयर कारोबार के पहले दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स में तेजी देखने को मिली। सुबह 10 बजे बीएसई सेंसेक्स में करीब 36 अंकों का उछाल देखने को मिला।वहीं निफ्टी में करीब 5 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली।ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी बाजार डाओ जोन्स में लगातार छठे दिन मजबूती रही और यह 30 अंक मजबूत हुआ।

Share Market: जानिए कौन से शेयर पहुंचे हरे निशान पर?
बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, सनफार्मा, आईटीसी, मारुति, टेकेम, विप्रो, इंफी, कोटक बैंक, एमएंडएम, एचडीएफसी, एसबीआई, रिलायंस आदि हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। जबकिद टाइटन, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एलटी, भारती एयरटेल आदि लाल निशान पर बने हुए हैं।
Share Market: जानिए सोने और चांदी का भाव
सरार्फा कारोबार में आज सोने का भाव स्थिर है। जबकि चांदी के दाम में तेजी बनी हुई है।राजधानी दिल्ली के सरार्फा कारोबार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 52, 800 रुपये है। 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 72, 400 रुपये है। इसके भाव में 200 रुपये की तेजी आई है।
संबंधित खबरें
- Union Budget 2023: बेहद संवेदनशील होती है बजट बनाने से लेकर पेश होने की प्रक्रिया, सख्त पहरे में रहते हैं कर्मचारी
- Fuel Price: Petrol और Diesel के दाम हो गए अपडेट, जानिए अपने शहर का Latest Rate