Share Market:शेयर कारोबार में सोमवार को शुरुआत हरे निशान के साथ खुला। सुबह 10 बजे सेंसेक्स में 538 अंक मजबूत हुआ।निफ्टी में 171 अंकों का उछाल आया।जानकारों के अनुसार बाजार की तेजी में रियल्टी, बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स सबसे आगे हैं।बीते शुक्रवार घरेलू मार्केट में जोरदार बिकवाली देखने को मिली थी। BSE सेंसेक्स 694 अंक नीचे 61,054 पर बंद हुआ था।
Share Market: ये शेयर पहुंचे हरे निशान पर
Share Market: कारोबार में आज इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, एमएंडएम, मारुति, एचडीएफसी, टाइटन, आईटीसी, टीसीएस, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, पावरग्रिड आदि हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। दूसरी तरफ एशियन पेंट, एलटी और सनफार्मा लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
सोने में तेजी
सरार्फा कारोबार में आज तेजी देखने को मिल रही है।राजधानी दिल्ली के वायदा कारोबार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 56,600 रुपये है। इसके भाव में 110 रुपये की तेजी आई है।1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 78,100 रुपये है। इसके भाव में 400 रुपये की मजबूती देखने को मिली है।
संबंधित खबरें
- Aadhaar PAN Link Update: बिना देरी किए कराएं PAN-Aadhar लिंक, नहीं तो भरना पड़ेगा 1000 रुपये जुर्माना!
- Share Market: कारोबार में तेजी, BSE Sensex 73 अंक मजबूत, NIFTY में 22 अंकों का उछाल