Share Market:कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर मार्केट लाल निशान के साथ खुला। सुबह 10 बजे बीएसई सेंसेक्स में 710 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी में 245 अंकों की कमी आई।बात अगर एशियाई बाजारों की करें तो निक्केई और कोस्पी भी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं।निवेशकों को उम्मीद है दिन में थोड़ी बेहतरी की उम्मीद है।
Share Market: ये शेयर पहुंचे लाल निशान पर
आज यानी सोमवार को कई शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। जिनमें बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, मारुति, भारती एयरटेल, एलटी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई, विप्रो, टेकेम, इंफी आदि लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पावरग्रिड, नेस्ले इंडिया, इंडसइंडबैंक, आईटीसी, एशियन पेंट, टाइटन, कोटक बैंक, एमएंडएम आदि हरे निशान पर चल रहे हैं।
Share Market:सोना और चांदी स्थिर
सरार्फा कारोबार में आज सोना और चांदी दोनों स्थिर बने हुए हैं।राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 55940 रुपये है। इसका भाव स्थिर है। 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 78500 रुपये है। इसमें दाम नहीं बदले हैं।
संबंधित खबरें
- Fuel Price: Petrol और Diesel के दाम हो गए अपडेट, जानिए अपने शहर में Latest Rate
- Share Market: हरे निशान के साथ खुला कारोबार, BSE Sensex 200 अंक के पार, NIFTY 125 अंक मजबूत