Share Market: ग्लोबल बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बीच आज शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिली। गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी बनी हुई है। सेंसेक्स में 462.58 अंक यानी कि 0.86 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं निफ्टी 50 में 134.60 अंक यानी कि 0.84 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वर्तमान के ट्रेडिंग सेशन में 1677 शेयरों में खरीदारी बनी है।389 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है, इसके अलावा 64 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है।
Share Market: ज्यादातर शेयर हरे निशान पर पहुंचे
बीएसई सेंसेक्स बोर्ड पर गुरुवार को अधिकतर शेयर हरे निशान पर छाए हुए हैं। इनमें एनटीपीसी, टाइटन, कोटक, पावरग्रिड, सनफार्मा, एचसीएल आदि हैं। वहीं दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, भारती और रिलायंस आदि लाल निशान पर बने हुए हैं।
Share Market: सोना कमजोर, चांदी हुई मजबूत
सरार्फा कारोबार में आज सोना कमजोर बना हुआ है। वहीं दो दिन चांदी की चमक दोबारा लौट आई है। राजधानी दिल्ली के बाजारों में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 46,850 रुपये है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 57,000 रुपये पहुंच गया है। इसके दामों में 100 रुपये का उछाल आया है।
संबंधित खबरें