Share Market: शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरा दिन यानी बुधवार निवेशकों के लिए राहत भरा रहा। बाजार सुबह हरे निशान के साथ खुला और दिनभर हरे निशान में ही कारोबार करता रहा। ट्रेडिंग सेशन के बाद बाजार हरे निशान पर ही बंद हुआ। कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 629.91 अंक यानी 1.15% की तेजी के साथ 55,397.53 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 154.70 अंक यानी 0.95% की तेजी के साथ 16,495.25 अंकों पर बंद हुआ।
Share Market: ग्लोबल मार्केट में भी आई तेजी
ग्लोबल मार्केट में भी शानदार तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 750 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में 3 फीसदी की तेजी आई।बाजार बंद होने तक अधिकतर शेयर हरे निशान पर मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे।टेकेम, ड्रैडी, एचडीएफसी, टाइटन, टाटा स्टील आज सुबह से बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे।
संबंधित खबरें
- Share Market: तेजी के साथ खुला कारोबार, BSE Sensex 683 अंक मजबूत, निफ्टी 208 अंकों के साथ कर रहा ट्रेड
- Share Market: कारोबार में गिरावट, BSE Sensex 113 अंक नीचे, NIFTY 27 अंक टूटा