Share Market: शेयर बाजार में आज उठापटक का दौर जारी है।गुरुवार की सुबह बीएसई सेंसेक्स 59,307.91 के स्तर पर खुला और थोड़ी ही देर बाद इसमें 302.5 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी सेंसेक्स 77 अंक कमजोर हुआ। बाजार में आज आईटी शेयर्स में गिरावट देखने को मिल रही है।

Share Market: लाल निशान पर चल रहे ये शेयर
आज Share Market के बीएसई सेंसेक्स बोर्ड में आईटी और कुछ बैंक के शेयर लाल निशान पर चल रहे हैं। जैसे टेकेम, इंफी, विप्रो, एलटी, टाटा स्टील,मारुति, नेस्लेइंडिया, एसबीआई, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, कोटक।जबकि एनटीपीसी, आईसीआईसीआई, एशियन पेंटस अभी ठीकठाक प्रदर्शन कर रहे हैं।

सोना और चांदी दोनों चमके
सरार्फा बाजार में आज सोना और चांदी दोनों धातुएं चमक रही हैं। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 48,000 रुपये है। इसमें कल के मुकाबले 200 रुपये का इजाफा हुआ है। एक किलोग्राम चांदी का मूल्य 66,300 रुपये पहुंच गया है। इसमें 100 रुपये का इजाफा हुआ है।
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।