Share Market: शेयर कारोबार में बुधवार की सुबह तेजी देखने को मिली। सुबह 9.54 बजे बीएसई सेंसेक्स 683 अंक मजबूत हुआ, वहीं ,निफ्टी 208 अंकों के साथ ट्रेड करने लगा। मार्केट में बदलाव को देखकर निवेशकों ने राहत की सांस ली है।कारोबार की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 683 अंक चढ़कर 55,365.15 के स्तर पर खुला। निफ्टी के 30 में से 29 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार करते देखे गए। BSE पर बुधवार को 2434 शेयर में कारोबार हो रहा है. इसमें से 1961 शेयर में तेजी है जबकि 392 शेयर गिरे हैं।
Share Market: ये शेयर पहुंचे हरे निशान पर
टेकेम, टाइटन, टाटा स्टील, एसबीआई, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, विप्रो, एनटीपीसी, आईटीसी, एचडीएफसी आदि हरे निशान पर चल रहे हैं।एमएंडएम के शेयर आज कमजोर बने हुए हैं।
Share Market: सोना और चांदी दोनों चमके
पिछले दो दिनों से स्थिर रहे सोने के भाव में बुधवार को तेजी देखने को मिली।सरार्फा कारोबार में आज सोना और चांदी दोनों चमक रहे हैं। राजधानी दिल्ली में आज प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 46,310 रुपये पहुंच गया है। इसके भाव में 10 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव 55,900 रुपये है। इसके भाव में 300 रुपये की तेजी आई है।
संबंधित खबरें
- GST News: आटा, पनीर और दूध खरीदने पर अब जेब थोड़ी और करनी होगी ढीली, GST की नई दरें लागू
- Share Market: मार्केट में चला उठापटक का दौर, BSE Sensex 98 अंक कमजोर, गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार