Share Market: शेयर बाजार बुधवार को सुबह 10 बजे हरे निशान के साथ खुला। बाजारा खुलते ही सेंसेक्सव में दबाव साफ देखा गया।सेंसेक्स 200 अंक लुढ़क गया।कारोबार में सुस्ती बनी हुई है।कई बड़े शेयर इस समय कमजोर बने हुए हैं।मालूम हो कि सप्ताह के पहले दिन बाजार हरे निशान के साथ खुला था।इस दौरान आईटी इंडेक्स में 2.28 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।बात अगर डॉलर इंडेक्स की करें तो गिरावट के बीच आज रुपया थोड़ा कमजोर है।
Share Market: ये शेयर पहुंचे लाल निशान पर
कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, एनटीपीसी, पावरग्रिड, एमएंडएम, आईटीसी, टाइटन, मारुति, एशियन पेंट आदि लाल निशान पर बने हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ टीसीएस, सनफार्मा, इंफी आदि अभी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
Share Market: सोना और चांदी दोनों लुढ़के
सरार्फा कारोबार में आज सोना और चांदी दोनों के भाव गिरे हुए हैं। राजधानी दिल्ली के वायदा कारोबार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 51,300 रुपये है। इसके भाव में 150 रुपये की तेजी आई है। जबकि 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 71,500 रुपये है। इसके भाव में 300 रुपये की कमी आई है।
संबंधित खबरें
- Auto Expo 2023 में दिखेगी ग्रीन फ्यूल की झलक, जानिए और क्या खास होगा Motor Show में ?
- Share Market: कारोबार में आई तेजी, BSE Sensex 500 अंक मजबूत, सोने में आई तेजी