Share Market: शेयर कारोबार में मंगलवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सुबह 9.30 बजे कारोबार में हरे निशान के साथ खुला।ग्लोबल मार्केट से मिले दमदार नतीजों के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई।बीएसई सेंसेक्स 1020 अंक चढ़कर 57,809.58 के स्तर पर खुला। वहीं, 50 शेयरों वाले एनएसई निफ्टी ने भी अच्छी तेजी के साथ कारोबार शुरू किया। यह 305 अंक उछलकर 18,097.05 के स्तर पर खुला।बाजार में आई तेजी से निवेशकों में उत्साह बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार ग्लोबल मार्केट से लगातार अच्छे संकेत मिल रहे हैं।अमेरिकी बाजारों में हफ्ते और महीने के पहले कारोबारी दिन शानदार तेजी दर्ज की गई। डाउ जोंस 765 अंक के उछाल के साथ 29,491 और नैस्डैक 240 अंक चढ़कर 10,815 के स्तर पर पहुंच गया।
Share Market: ये शेयर पहुंचे हरे निशान पर
इंडसइंड बैंक, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एसबीआई, विप्रो, इंफी समेत कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों में मजबूती बनी हुई है। इसके साथ ही आईटीसी, कोटक बैंक, एचसीएल टेक, सनफार्मा, रिलायंस, टाइटन, मारुति आदि के शेयर भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
Share Market: दशहरे पर सोना और चांदी दोनों हुए महंगे
इस दशहरे के मौके पर सोना और चांदी दोनों की कीमतों में इजाफा हुआ है।राजधानी दिल्ली के सरार्फा बाजार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 47,500 रुपये है। इसके भाव में 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव 61,800 रुपये पहुंच गया है। इसके भाव में 4400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
संबंधित खबरें
- Share Market: मामूली गिरावट के साथ खुला बाजार, BSE Sensex 23 अंक टूटा
- Share Market: कारोबार में हल्की गिरावट जारी, BSE Sensex 242 अंक नीचे, NIFTY 58 अंक फिसला