स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस दिवाली देशवासियों को बड़ा तोहफ़ा मिलेगा। पिछले आठ वर्षों में जीएसटी में अहम सुधार किए गए हैं और अब हम इसके अगले चरण में प्रवेश कर रहे हैं। आम लोगों की ज़रूरत की वस्तुओं पर टैक्स में भारी कटौती की जाएगी, जिससे पूरे देश में करों का बोझ कम होगा।
दिवाली से पहले मिलेगा राहत का तोहफ़ा
पीएम मोदी ने बताया कि आठ साल से जीएसटी में बड़े बदलाव करने के बाद अब इसे नए सिरे से समीक्षा करने का समय आ गया है। इसके लिए उच्चस्तरीय समिति बनाकर राज्यों से सुझाव लिए गए हैं। जल्द ही नए सुधार लागू होंगे, जिससे रोजमर्रा की चीज़ें काफी सस्ती हो जाएंगी।
टास्क फोर्स करेगी नए जीएसटी रिफॉर्म का रोडमैप तैयार
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म के लिए एक विशेष टास्क फोर्स बनाई गई है, जो तय समय सीमा में अपना काम पूरा करेगी। इसका उद्देश्य मौजूदा कानूनों और नीतियों को 21वीं सदी और वैश्विक परिदृश्य के अनुरूप ढालना है, ताकि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को मजबूती मिल सके।
“देश रुकना नहीं चाहता, आगे बढ़ना चाहता है” पीएम मोदी ने कहा कि यह समय बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने का है। देश की गति तेज है और अब हम एक पल भी गंवाना नहीं चाहते।
किसानों की मेहनत ने रचा नया इतिहास
अपने संबोधन में उन्होंने किसानों के योगदान को भी रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भारतीय किसानों ने अनाज उत्पादन में अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए, जो उनकी अद्भुत क्षमता का प्रमाण है।
“दाम कम, दम ज्यादा” – पीएम मोदी का मंत्र
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को विश्व बाजार में अपनी ताकत साबित करनी होगी। हमारी गुणवत्ता सर्वश्रेष्ठ होनी चाहिए, लागत कम और उत्पादन दमदार होना चाहिए। उन्होंने उत्पादन क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों से अपील की कि वे “दाम कम, दम ज्यादा” के मंत्र को अपनाएं।