Amazon के बाद Microsoft की बड़ी तैयारी, AI रीजनिंग मॉडल लॉन्च कर OpenAI को देगी टक्कर!

0
4
Amazon के बाद Microsoft की बड़ी तैयारी
Amazon के बाद Microsoft की बड़ी तैयारी

हाल ही में खबर आई थी कि Amazon अपनी AI रीजनिंग क्षमताओं के साथ नया मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो जून में पेश किया जा सकता है। यह मॉडल OpenAI सहित अन्य कंपनियों को सीधी टक्कर देगा। अब एक और बड़ी खबर सामने आई है कि Microsoft भी अपना इन-हाउस AI रीजनिंग मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह OpenAI के ChatGPT को चुनौती देगा और कंपनी इसे अन्य डेवलपर्स को भी उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। AI रीजनिंग मॉडल को विशेष रूप से जटिल समस्याओं को हल करने के लिए विभिन्न दृष्टिकोणों और ‘थिंकिंग’ तकनीकों के साथ डिजाइन किया जाता है।

OpenAI पर निर्भरता घटाने की कोशिश

Microsoft ने OpenAI में भारी निवेश किया है और इस साझेदारी के चलते कंपनी ने AI के क्षेत्र में Google जैसी बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है। लेकिन अब Microsoft, OpenAI पर अपनी निर्भरता को कम करना चाहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने अपने Copilot में OpenAI के विकल्प के रूप में xAI, Meta और DeepSeek के मॉडल्स की टेस्टिंग शुरू कर दी है। पिछले साल दिसंबर में यह खबर आई थी कि Microsoft अपनी लागत घटाने और Microsoft 365 Copilot के AI इंफ्रास्ट्रक्चर को विविधता देने के लिए आंतरिक और बाहरी मॉडल्स का परीक्षण कर रही है।

जल्द आ सकता है Microsoft का नया AI मॉडल

सूत्रों के अनुसार, Microsoft की AI डिवीजन अपने रीजनिंग मॉडल को ट्रेनिंग दे रही है, जिसमें ‘चेन ऑफ थॉट’ (Chain of Thought) तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इस मॉडल को सीधे तौर पर OpenAI को टक्कर देने के लिए तैयार किया जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि Microsoft इस मॉडल को इसी साल लॉन्च कर सकता है और इसे अन्य डेवलपर्स के लिए भी उपलब्ध कराएगा, ताकि वे इसे अपनी ऐप्स और सेवाओं में इंटीग्रेट कर सकें।

AI मॉडल की रेस हुई और तेज

पिछले कुछ समय से AI मॉडल्स की प्रतिस्पर्धा काफी तेज हो गई है। जहां पहले यह मुकाबला केवल अमेरिकी कंपनियों तक सीमित था, अब चीनी कंपनियां भी इस क्षेत्र में तेजी से उभर रही हैं। हाल ही में चीनी स्टार्टअप DeepSeek ने एक किफायती AI मॉडल लॉन्च कर टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी। वहीं, भारत भी इस साल अपना खुद का AI मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि Microsoft का नया मॉडल AI की इस प्रतिस्पर्धा में किस तरह से अपनी जगह बनाता है।