GST काउंसिल की अहम बैठक 21 जुलाई को होने वाली है। इस बैठक में करीब 30-40 सामानों पर जीएसटी घटाने का फैसला हो सकता हैं। लोगों के इस्तेमाल की चीजों पर ज्यादा फोकस होगा। इनमें जॉब वर्क, देवी देवताओं की मूर्तियां, साल लीव्स पर जीएसटी दर कम करने पर फैसला हो सकता है। काउंसिल की बैठक में एविएशन सेक्टर को महंगे फ्यूल से राहत मिलने की उम्मीदें कम हैं। क्योंकि, एटीएफ की दरों में कटौती को इस बार एजेंडे में शामिल नहीं किया गया है। हैंडिक्राफ्ट, हैंडलूम आइटम को 12 फीसदी से कम करके 5 फीसदी स्लैब में लाया जा सकता है। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक बुक पर जीएसटी की दर 18 फीसदी से कम करके 5 फीसदी की जा सकती है। इसके अलावा कई अन्य जरूरी आइट्म्स को 12 फीसदी के स्लैब से निकालकर 5 फीसदी के स्लैब में शामिल किया जा सकता है।
टूरिस्ट प्लेस पर घूमना और ठहरना सस्ता हो सकता है, क्योंकि होटल रूम के रेंट पर वास्तविक और घोषित रेंट के बीच स्थिति स्पष्ट की जा सकती है। होटल रुम पर घोषित के बजाए वास्तविक रेंट पर जीएसटी लगाया जा सकता है। इससे महंगे होटल 18 फीसदी स्लैब में आ जाएंगे। इस बैठक में 28 फीसदी स्लैब वाले ज्यादा उत्पादों पर फिलहाल जीएसटी कटौती की संभावना कम है क्योंकि इससे राजस्व का बड़ा नुकसान होगा। इस स्लैब में 43 प्रोडक्ट ही रह गए हैं। GST काउंसिल की बैठक में सीमेंट और पेंट पर GST घटाकर 18 फीसदी किए जाने पर चर्चा हो सकती है, अभी ये 28 फीसदी है। जीएसटी काउंसिल की बैठक में सबसे अहम विषय है जीएसटी रिटर्न। इसके लिए एक ही फॉर्म रखने पर चर्चा हो सकती है। क्योंकि, GSTN ने इसे अंतिम रूप दे दिया है। उम्मीद है कि इसे पर आम सहमति बन जाएगी। इसके बाद कारोबारियों को दिक्कतें नहीं होंगी।
एपीएन ब्यूरो