HDFC Bank Services Down: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank की ऑनलाइन और कई सर्विसेज शुक्रवार को अचानक डाउन हो गई हैं। HDFC Bank कस्टमर्स को नेट बैंकिंग, मनी ट्रांसफर और लॉगइन आदी करने में कई तरह की परेशानियां हो रही हैं। इससे HDFC Bank के ग्राहकों में काफी गुस्सा भरा हुआ है।

HDFC Bank Services Down: 10.30 बजे से डाउन है बैंक सर्विस
डाउन डिटेक्टर के आंकड़ों के मुताबिक HDFC Bank की सर्विस अभी भी डाउन है। इसकी सबसे पहली शिकायत सुबह 10.30 बजे नोटिस की गई थी। इसके बाद से लगातार ग्राहक बैंक की सर्विस को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना गुस्सा दिखा रहे हैं।

HDFC Bank Services Down: ट्विटर पर लगातार शेयर हो रहे पोस्ट
पिछले कुछ घंटों में ही HDFC Bank के कई ग्राहकों ने ट्विटर पर बैंक सर्विस की शिकायत कर अपनी नाराजगी जताई है। डाउन डिटेक्टर के अनुसार 89 प्रतिशत लोग ऑनलाइन बैंकिंग की समस्या से परेशान हैं और वहीं, फंड ट्रांसफर में दिक्कतों की जानकारी दी है।
HDFC Bank Services Down: एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “एचडीएफसी बैंक की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा था लेकिन तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा। तो यह देखने के लिए मैंने ट्विटर खोला कि क्या मैं केवल एक ही इस परेशानी का सामना कर रहा हूं तो ऐसा लगा कि मैं अकेला नहीं हूं। अब मैं ठीक हूं”
HDFC Bank Services Down: गुस्साए एक यूजर ने लिखा, “HDFC Bank आपकी नेट नैंकिंग फिर से डाउन हो गई है। यह महीने में दूसरी और साल में चौथी बार हुआ है। अब तक HDFC Bank की ओर से इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है।
संबंधित खबरें:
Rupee All Time Low: डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया
Share Market: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, BSE Sensex 1416 अंक नीचे, Nifty 451 अंक लुढ़का