सर्दी के मौसम के शुरू होते ही ट्रेनों का लेट होना शुरू हो जाता हैं और कई ट्रेनें तो कोहरे की वजह से कैंसिल भी कर दी जाती हैं, जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता हैं। लेकिन अब भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई सेवा की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत अगर कोई भी ट्रेन होती है, तो इसकी जानकारी भारतीय रेलवे खुद आप तक पहुचाएंगा।

भारतीय रेलवे ने देरी से चलने वाली ट्रेनों की जानकारी यात्रियों तक पहुंचाने के लिए SMS अलर्ट सर्व‍िस की शुरुआत की है। इस सर्विस के तहत अगर कोई ट्रेन शुरू होने के बाद एक घंटे से ज्यादा लेट होती है, तो इस बारे में उस ट्रेन के यात्रियों को SMS के जरिए सूचना दी दे दी जाएगी।

यह भी पढ़े: अब हर ट्रेन में होंगे 22 डिब्बें, किसी भी रूट पर जाने के लिए तैयार, बचेगा यात्रियों का समय

बता दे, इससे पहले इस सेवा की शुरुआत पिछले साल 4 नवंबर को की गई थी, लेकिन यह सुविधा सिर्फ कुछ ट्रेनों तक ही सीमित थी। लेकिन अब बुधवार से भारतीय रेलवे द्वारा  1000 से भी ज्यादा ट्रेनों के लिए इस सेवा को शुरू कर दिया गया है। अब जिन ट्रेनों के लिए यह सुविधा शुरू की गई है, उसमें प्रीमियम और सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े: अब ट्रेन में भी खा पाएंगे होटल का लजीज खाना, एप से होगा आर्डर

रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, कि पहले ये सुविधा सिर्फ राजधानी, शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में ही दी जाती थी। लेकिन अब ये सुविधा 1000 से भी ज्यादा ट्रेनों में दी जाएगी। इस सर्विस के तहत अगर कोई ट्रेन शुरू होने के बाद एक घंटे से ज्यादा लेट होती है, तो इस बारे में उस ट्रेन के यात्रियों को SMS के जरिए सूचना दे दी जाएगी।

यह भी पढ़े: रेल टिकट बुक कराने के लिए आधार अनिवार्य नहीं: रेल राज्य मंत्री

अधिकारी ने यात्रियों से आग्रह करते हुए कहा, कि अगर यात्री इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उन्हें हमेशा रिजर्वेशन पर्ची पर अपना मोबाइल नंबर लिखना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here