Gold Price Today : सोन की कीमतों में आज भी गिरावट देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने (Gold price on MCX) का वायदा भाव 46,633 प्रति 10 ग्राम है। माना जा रहा है कि फेड रेट (Fed Rate) के फैसले से पहले भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों (Gold price) में गिरावट आई है। त्योहारी सीजन में आम खरीदारों को लिए यह अच्छी खबर है।
वहीं सितंबर का चांदी वायदा भाव आज 0.71 प्रतिशत बढ़कर 60,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है, पिछले सत्र में सोने में 0.7 फीसदी और चांदी में 1.2 फीसदी की तेजी आई थी। जानकारों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में यूएस फेड नीति (US Fed policy decision) के फैसले से पहले आज सोने की दरें सपाट थीं। हाजिर सोना 1,775.63 डॉलर प्रति औंस पर है।
सोना खरीदने का सही समय
एक्सपर्ट्स का कहना है कि एमसीएक्स पर सोना 46800-47055 के बीच रह सकता है। वहीं, चांदी 61000-61400 के स्तर पर रहने की उम्मीद है। वहीं, मार्केट जानकारों की मानें तो सोना में निवेश का यह सही समय है।
जानिए आपके शहर में क्या है सोने का भाव
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली 22 कैरेट सोने का भाव 45,650 रुपये है, जबकि मुंबई में 45,330 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चेन्नई में पीली धातु 43,740 रुपये पर बिक रही है, वहीं कोलकाता में कीमत 48,250 रुपये है।