Fuel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपनी जगह पर बरकरार, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

Fuel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने वीरवार की सुबह पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। देश में आज भी पेट्रोल-डीजल के रेट्स में कोई बदलाव नहीं आया है।

0
257
Petrol Diesel Prices
Petrol Diesel Prices

Fuel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार की सुबह पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। देश में आज भी पेट्रोल-डीजल के रेट्स में कोई बदलाव नहीं आया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये में बिक रहा है।

इसके अलावा, अन्य महानगरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बदले हैं। मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये में बिक रहा है। इसके अलावा, चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये पर स्थिर है, जबकि डीजल 94.24 रुपये में बिक रहा है। वहीं, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा है।

Fuel Price: ऑइल कंपनियों ने जारी किए तेल के नए अपडेट, जानिए आपके शहर में क्या है रेट
Fuel Price
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली96.7389.62
मुंबई111.3597.28
चेन्नई102.6394.24
कोलकाता106.0392.79
(नोट – पेट्रोल और डीजल के दाम प्रति लीटर में दिए गए हैं)

आपको बता दें कि भारत सरकार ने पिछले दिनों पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को कम करते हुए जनता को राहत दी थी। पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की दर से एक्साइज ड्यूटी घटाई गई थी। इसके बाद, सभी राज्यों में तेल की कीमतें घट गई थी। वहीं, विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा था कि दो महीने पहले जितने तेल के दाम बढ़े थे, लगभग उतने ही रुपये घटाए गए हैं। साथ ही, इसमें सिर्फ केंद्र सरकार का ही नहीं, बल्कि राज्य सरकार का भी हिस्सा है, जिसे कम किया गया है।

Fuel Price: ऑइल कंपनियों ने जारी किए तेल के नए अपडेट, जानिए आपके शहर में क्या है रेट
Fuel Price Today

Fuel Price: राज्यों ने भी की टैक्स में कटौती

केंद्र सरकार द्वारा टैक्स में कटौती किए जाने के बाद विभिन्न राज्यों ने भी जनता को राहत दी है। केरल, राजस्थान और महाराष्ट्र सरकार ने वैट को कम कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल पर 2.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.44 रुपये प्रति लीटर की दर से कीमत में कटौती की है। केरल सरकार ने पेट्रोल पर 2.41 सरकार ने पेट्रोल पर 2.41 रुपये और डीजल पर 1.36 रुपये घटा दिए हैं।

संबंधित खबरें:

Fuel Price: भारत में एक्साइज ड्यूटी घटने से पेट्रोल- डीजल के दाम हुए स्थिर, जानिए आज की कीमतों की लेटेस्ट अपडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here