Federal Bank के बचत खाताधारकों के लिए खुशखबरी है। फेडरल बैंक ने अपने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। यह बढ़ी हुई दरें 6 अगस्त से लागू हो गई है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में वृद्धि करने के बाद बैंक का यह फैसला सामने आया है। बैंक का कहना है कि बचत खाते पर ब्याज दर रेपो रेट से संबंधित है इसलिए ब्याज में इजाफा किया गया है।
Federal Bank: 5 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर 3 फीसदी ब्याज
फेडरल बैंक ने ब्याज दरों में इजाफा को लेकर जानकारी दिया कि 5 करोड़ से कम बचत खाते पर रिजर्व बैंक के रेपो रेट से 2.40% कम ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यानी फिलहाल बैंक 5 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर 3 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, अगर बैंक में 5 करोड़ रुपये से अधिक के डिपॉजिट है तो 1 लाख रुपये से अधिक के रेपो रेट पर 2.40 फीसदी कम ब्याज दर मिलता है।
यानी, बैंक ग्राहकों को फिलहाल 3 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, बाकी राशि पर 3.35 फीसदी ब्याज दर मिलेगा। बता दें कि फिलहाल आरबीआई का रेपो रेट 5.40 फीसदी है। दरअसल, बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है।
कब होगा खाताधारकों को ब्याज का भुगतान?
वहीं, बैंक ने आगे कहा है कि हर दिन के अंत में बचत खाते में जो भी राशि जमा होगी उस पर ब्याज की गणना की जाएगी। लेकिन, ब्याज हर तीन महीने पर खाताधारक को दिया जाएगा। फेडरल बैंक ने इससे पहले जून में भी सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज बढ़ाया था और आरबीआई ने लगातार तीन महीने में 2 बार रेपो रेट बढ़ाकर 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।
RBI ने बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए उठाया कदम
भारत में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लगातार कोशिश कर रहा है। इसके लिए बैंक ने कुल चार महीनों में 3 बार रेपो रेट में वृद्धि की है। वहीं, छह महीने से देश में सीपीआई आधारित खुदरा महंगाई में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं, माना जा रहा है कि आरबीआई का लक्ष्य है कि खुदरा महंगाई दर 2 से 6 फीसदी के बीच रहना चाहिए।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया है कि आरबीआई के द्वारा उठाए जा रहे कदम से भारत में जल्द ही खुदरा महंगाई दर 6 फीसदी से नीचे आ जाएगा और जल्द ही इस पर नियंत्रण पा लेंगे। इसके साथ ही आरबीआई ने वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की वृद्धि दर के अनुमान को भी 7.2 फीसदी पर बरकरार रखा है।
संबंधित खबरें:
- YES Bank Scam: मुंबई-पुणे समेत 8 जगह पर सीबीआई का छापा, कई दस्तावेज किए गए जब्त
- SBI WhatsApp Banking: अब बैंक जाने की नहीं होगी जरूरत, SBI ने शुरू की Whatsapp पर नई सर्विस
- Bank Account Rules: सावधान! सभी बैंकों ने बदले लेन-देन के नियम, अब खाते से पैसे निकलाने और जमा करने के लिए इन नियमों का करना होगा पालन