Delhi News: दिल्ली में करीब 200 शराब की दुकानें हो गई बंद , जानिए क्या है वजह

Delhi News: दिल्ली में नई आबकारी नीति के लागू होने के बाद कई शराब करोबारी घाटे में चल रहे हैं। करोबारियों के मुताबिक शराब करोबार में काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसका नतीजा ये कि राजधानी में अब कई दुकानों पर ताला लटक रहा है।

0
979
Delhi News
Delhi News: दिल्ली में शराब का करोबार ठप, कई दुकानों पर लग रहे ताले- जानिए पूरा मामला

Delhi News: दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू होने के बाद से कई शराब करोबारी घाटे में चल रहे हैं। शराब करोबारियों के मुताबिक, शराब करोबार में काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसका नतीजा ये है कि राजधानी में अब कई दुकानों पर ताला लटक रहा है। अब तक 200 दुकानें बंद हो चुकी हैं वहीं जून में कई और दुकानों के बंद होने की संभावना है।

Delhi News: दिल्ली में शराब का करोबार ठप, कई दुकानों पर लग रहे ताले- जानिए पूरा मामला
Delhi News

Delhi News: नई आबकारी नीति का कोई लाभ नहीं

दिल्ली में नई आबकारी नीति पिछले साल ही लागू की गई थी। आबकारी नीति के तहत 869 शराब की दुकानों के लिए लाइसेंस जारी किया गया था। इसके बावजूद इस साल केवल 639 दुकाने ही खुल पाईं। आबकारी विभाग के अनुसार, जून महीने में खुदरा शराब दुकानों की संख्या घटकर 464 ही रह जाएगी।

Delhi News: दिल्ली में शराब का करोबार ठप, कई दुकानों पर लग रहे ताले- जानिए पूरा मामला
Delhi News

बता दें कि दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने अपनी लाइसेंस विस्तार की नीति को दो महीने के लिए और बढ़ा दिया है। उधर शराब कारोबारियों ने इस विस्तार में दिलचस्पी न दिखाते हुए कहा है कि वो पहले से ही लाइसेंस के लिए काफी अधिक रकम अदा कर रहे हैं। एक तरफ करोबार में नुकसान और दूसरी तरफ नई आबकारी नीति के कारण दुकानदारों को दुकान बंद करना ही उचित लग रहा है।

एक शराब करोबारी का कहना है कि शराब की दुकान बंद करने के कई कारण हैं। जैसे नॉन कंफर्मिंग वार्डों में शराब की दुकानों का खुलना, शराब पर भारी छूट से बाजार में प्रतियोगिता बढ़ने और नए शराब के ब्रांड आने से दुकान बंद करने का फैसला करना पड़ा है। आबकारी नीति के अनुसार मौजूदा समय में लाइसेंस प्राप्त व्यापारियों को नगरपालिका वार्ड में 3 स्टोर खोलने थे।

Delhi News: दिल्ली में शराब का करोबार ठप, कई दुकानों पर लग रहे ताले- जानिए पूरा मामला
Delhi News

बता दें कि हाल ही में खुदरा व्यापारियों को उपभोक्ताओं को छूट देने की अनुमति के बाद कई बड़ी कंपनियों ने एक के साथ एक मुफ्त शराब देने की स्कीम खोली थी। लेकिन इससे भी कोई लाभ नहीं हुआ है।

संबंधित खबरें:

EPF Interest Rate अब तक के सबसे निचले स्तर पर, जानें कितना मिलेगा ब्याज…

Share Market:सपाट चाल में कारोबार कर रहा बाजार, BSE Sensex 21अंक मजबूत, NIFTY में 5.69 अंक की तेजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here