Dearness Allowance: बढ़ती महंगाई के बीच सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को राहत पहुंचाई है। बता दें कि सरकार ने इन कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4 फीसदी इजाफे का फैसला लिया है। एक तरफ जहां विशेषज्ञों का मानना है कि आरबीआई लगातार चौथी बार अपनी रेपो रेट में बढ़ोतरी कर सकता है, जिससे लोगों के ईएमआई और लोन पर असर पड़ सकता है, वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा महंगाई भत्ते को 4 फीसदी तक बढ़ा देना, कर्मचारियों के लिए राहत की बात है।
Dearness Allowance: सीसीईए की बैठक में हुआ फैसला
मालूम हो कि दशहरा के साथ त्योहारों के सीजन की शुरूआत हो चुकी है। अगले महीने यानी अक्टूबर में दीपावली समेत कई अन्य त्योहार भी आने वाले हैं। इसी बीच केंद्र सरकार का अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करना, उनके लिए किसी फेस्टिव गिफ्ट से कम नहीं है। बता दें कि बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) की बैठक आयोजित हुई। इसमें फैसला लिया गया कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 4 फीसदी तक बढ़ा दी जाए। इसी निर्णय को लेकर महंगाई भत्ते को 4 फीसदी तक बढ़ाने पर मुहर भी लगा दी गई। इससे अब कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है।
50 लाख कर्मचारियों समेत 65 लाख पेंशनर्स को होगा लाभ
मालूम हो कि केंद्र सरकार ने इससे पहले मार्च में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा किया था। इसके साथ ही कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी तक पहुंच गया था। अब एक बार फिर से सरकार ने इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जिससे महंगाई भत्ता 38 फीसदी तक पहुंच जाएगा। एक रिपोर्ट की मानें, तो महंगाई भत्ते में इस इजाफे से 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को सीधे लाभ होगा।
यह भी पढ़ेंः
RBI Repo Rate: क्या कर्ज लेना हो जाएगा महंगा? आरबीआई के रेपो रेट पर आने वाला है बड़ा फैसला!
Share Market: कारोबार के पहले दिन बाजार में गिरावट, BSE Sensex 550 अंक नीचे, NIFTY 193 अंक टूटा