Akasa Air: करीब 2 माह पूर्व ऑपरेशन शुरू करने वाली अकासा एयर नवंबर से अपने यात्रियों को एक अनोखी सुविधा देने जा रही है। ऐसे में हवाई सफर के दौरान अपने साथ पालतू कुत्तों और बिल्लियों को साथ ले जाने की इजाजत देगी।एयरलाइन ने 72 बोइंग-737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया है। जानकारी के अनुसार अकासा एयर के सह-संस्थापक, चीफ मार्केटिंग एंड एक्सपीरियंस ऑफिसर बेलसन कॉटिन्हो ने कहा है कि नवंबर से यात्रा के दौरान पालतू जानवरों को साथ ले जाने की इजाजत दी जाएगी। इस संबंध में बुकिंग 15 अक्टूबर से शुरू होगी।
अकासा एयर की ओर से कहा गया है कि एक व्यक्ति 7 किलोग्राम तक के वजन वाले केज में पालतू कुत्ता या बिल्ली लेकर ऑन बोर्ड यात्रा कर सकेगा। इसके साथ ही पहले फेज में घरेलू कुत्ता या बिल्ली लेकर यात्रा करने की इजाजत दी जाएगी।इसके बाद पॉलिसी को और विस्तृत रूप दिया जा सकता है।करीब 7 से 32 किलोग्राम के वजनी पालतू कुत्ते या बिल्ली को एयरलाइंस अपने लगेज होल्ड में केज के भीतर लेकर जाएगा।
Akasa Air: गैर सरकारी संगठन के साथ मिलकर काम कर रहा
Akasa Air: अकासा एयर इसके लिए एक गैर-सरकारी संगठन Ummedforanimals के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। जिसके जरिए इन पालतू जानवरों को ले जाया जा सकेगा।हालांकि पालतू कुत्ते या बिल्ली को लेकर जाने के लिए यात्रियों के कितने पैसे देने होंगे इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। एयर इंडिया, स्पाइसजेट और विस्तारा भी पालतू जानवर ले जाने की इजाजत देता है, लेकिन इंडिगो और एयर एशिया में ये सुविधा नहीं है। इन एयरलाइंस में केवल जिन्हें दिखाई नहीं देता उन्हें सर्विस डॉग ले जाने की इजाजत है।
Akasa Air: ये होंगे नियम
Akasa Air: यात्रा के दौरान यात्रियों को अपने हर पालतू जानवर को पिंजरे में रखना अनिवार्य होगा। पिंजरे सहित वजन सीमा केबिन में 7 किलोग्राम और चेक-इन में 32 किलोग्राम होगा। भारी पालतू जानवरों के लिए एक दूसरा विकल्प होगा। पालतू जानवर को केबिन में, चेक इन के रूप में और कार्गो डिब्बे में भी यात्रा करने की अनुमति दी जा सकती है। अभी तक केवल एयर इंडिया ही पालतू जानवरों के यात्रा की इजाजत देती है।
Akasa Air: जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स
अगले वर्ष तक अकासा एयर की 2023 की दूसरी छमाही में इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने की भी योजना है। कंपनी के बेड़े में 20 विमान होने के बाद इन सर्विस की शुरुआत की जाएगी। विमानन कंपनी अकासा एयर का प्रदर्शन परिचालन शुरू होने के पहले 60 दिनों में ‘संतोषजनक’ देखा गया है।कंपनी इस समय रोजाना 30 उड़ानें भर रही है और इसी माह 7 अक्टूबर से दिल्ली से सेवाएं शुरू हो चुकीं हैं।
संबंधित खबरें