सनी देओल (Sunny Deol) बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं, जल्द ही वह आर बाल्की (R Balki) की अगली फिल्म चुप (Chup) में मुख्य भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म में मलयालम सुपरस्टार दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan), पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और श्रेया धनवंतरी (Shreya Dhanwantri) भी नजर आएंगे।
पैडमैन फिल्म में आर बाल्की के साथ काम कर चुके अक्षय कुमार ने आगामी फिल्म चुप के पोस्टर शेयर की है। अक्षय ने लिखा, “इसे देखने के बाद कोई चुप नहीं रह सकता! मेरे पास बहुत सारे प्रश्न हैं, क्या दिलचस्प पोस्टर है! इसका बेसब्री से इंतजार है।
चुप के पोस्टर में हिंदी फिल्मों के दिवंगत निर्देशक गुरुदत्त (Gurudutt) की तस्वीर दिखाई दे रही है, पोस्टर से साफ है कि ये फिल्म उनके जीवन से प्रेरित हो है। पोस्टर में गुरु दत्त की प्यासा (1957) फिल्म का गाना ‘ये दुनिया अगर मिल भी जाए’ सुन सकते हैं। यह फिल्म गुरु दत्त को सच्ची श्रद्धांजलि हो सकती है। मेकर्स इस फिल्म को 2022 के सेकेंड हाफ में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
इस फिल्म को होप प्रोडक्शंस और राकेश झुनझुनवाला प्रोड्यूस करेंगे। पूजा भट्ट और सनी देओल को हम पहले भी अंगरक्षक (1995) और बॉर्डर (1997) जैसी फिल्मों में एक साथ देख चुके हैं। इस बार भी, वे एक साथ स्क्रीन पर अपना जादू फिर से बिखेरने के लिए तैयार हैं।
सनी और पूजा पहले भी साथ काम कर चुके हैं
सन्नी देओल और पूजा भट्ट लंबे समय से फिल्मों से दूर रहे हैं, अब पर्दें पर वापसी कर रहे हैं। 24 साल बाद पूजा भट्ट और सन्नी देओल की जोड़ी पर्दे पर दिखेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल गदर 2 में भी दिखाई देंगे।बाल्की चीनी कम, पा, पैडमैन और की और का जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। सनी देओल को कास्ट करने को लेकर बाल्की ने कहा कि मैं सनी के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं, वो एक ऐसे एक्टर हैं, जिसकी स्क्रीन पर मौजूदगी बहुत कुछ कह जाती है। वो वापसी कर रहे हैं, इसकी खुशी है और उम्मीद करता हूं कि यह फिल्म उनके फिल्मो के लिस्ट में नए आयाम जोड़ेगी।
बाल्की ने कहा कि इस श्रेणी की फिल्म बनाने का प्रयास उन्होंने पहले कभी नहीं किया। इसकी सफलता कलाकारों के पर टिकी है। बता दें कि सनी देओल और पूजा भट्ट 1995 में रिलीज हुई फिल्म अंगरक्षक और साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर में भी साथ काम कर चुके हैं। दोनों की साथ में यह तीसरी फिल्म होगी।
ये भी पढ़ें
World Mental Health Day : Malaika ने बताया पूरी तरह टूट चुकी थीं, योग ने बचा लिया
Hina Khan के घुड़सवारी का वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने कहा Unbeatable