मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयान को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चुनाव के मद्देनज़र एक रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। इसीलिए बीएसपी (BSP) की सुप्रीमों मायावती ने भागवत से बीजेपी (BJP) को उपदेश देने की नसीहत दी है। उत्तर प्रदेश की सियासत में कूदने वाले एआईएमआईएम (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि अगर हमारे पुरखे एक ही हैं तो हम डीएनए टेस्ट (DNA Test) कराने को तैयार हैं। लेकिन आपको भी डीएनए टेस्ट कराना होगा।