Diwali 2021: भगवान श्रीकृष्ण ने देवताओं को नराकासुर से मुक्ति दिलाने का आश्वसान दिया.चूंकि नरकासुर को स्त्री के हाथों से ही मरने का श्राप मिला था इसलिए भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी पत्नी सत्यभामा को सारथी बनाया और फिर उन्हीं की सहायता से नरकासुर का वध किया।इस प्रकार सत्यभामा और श्रीकृष्ण ने कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को नरकासुर का वध कर देवताओं व संतों को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई।
इसी की खुशी में दूसरे दिन यानि कार्तिक मास की अमावस्या को लोगों ने अपने घरों में दीये जलाए तभी से नरक चतुर्दशी और छोटी दिवाली का त्योहार मनाया जाने लगा। आंध्र प्रदेश में दिवाली में हरिकथा या भगवान हरि की कथा का संगीतमय बखान करने की परंपरा कई क्षेत्रों में है।पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माना जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण की पत्नी सत्यभामा ने राक्षस नरकासुर को मार डाला था इसलिए सत्यभामा की विशेष मिट्टी की मूर्तियों की पूजा की जाती है।
Dhanteras 2021: इस बार का धनतेरस है खास, राशि के अनुसार जानें आप के लिए क्या खरीदना है शुभ