हरीश रावत (Harish Rawat) सिद्धू और उनके समर्थकों की सुनवाई करने चंडीगढ़ (Chandigarh) में ही बैठे रह गए, वहीं नवजोत (Navjot) सीधे दिल्ली दरबार पहुंच गए हैं लेकिन दिल्ली में मौसम खराब था, तेज हवाओं के साथ सियासी छींटों का अहसास सिद्धू को हो गया। उनके बड़बोलेपन और तेवर की वजह से इस बार आला कमान मिलने के लिए भी तैयार ना हुआ। मुलाकात ना होने पर सिद्धू लौटे लेकिन चंडीगढ़ आने के बजाय पटियाला अपने घर पहुंच गए। लिहाजा हरीश रावत घर की कलह को मीडिया से छिपा नहीं सके।