Madhya Pradesh: शिवराज सरकार शराब बिक्री बढ़ाने पर देगी जोर, कांग्रेस ने बोला हमला, कहा- युवाओं को नशे में रखने की तैयारी की जा रही है!

0
313
Madhya Pradesh, Congress, Shivraj Singh Chouhan
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फोटो- ट्विटर- @ChouhanShivraj)

Madhya Pradesh: शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की नेतृत्व वाली सरकार ने मध्यप्रदेश में शराब बिक्री बढ़ाने पर जोर देने की बात कही है। वाणिज्यिक कर विभाग की तरफ से इसे लेकर आदेश भी जारी किया गया है।सरकार की तरफ से जारी आदेश के बाद राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि सरकार रोजगार देने में असफल रहने के कारण युवाओं को नशे की तरफ मोड़ना चाहती है।

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा कि शिव’राज का जोर अब,शराब की बिक्री बढ़ाने पर! मेरे मध्यप्रदेश के युवा रोज़गार ना मांग लें! क्या इसलिए उन्हें नशे में धुत्त रखने की तैयारी की जा रही है! हिसाब दें/जवाब दें!

सुर्खियों में है मध्यप्रदेश के उर्जा मंत्री का यह वीडियो

बिजली संकट की चिंताओं के बीच मध्यप्रदेश के उर्जा मंत्री का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्म सिंह तोमर भैंस चराते हुए ग्वालियर की सड़कों पर देखे जा रहे हैं। टहलते-टहलते वे हंसी-ठिठोली भी करते नजर आ रहे हैं। विपक्षी दलों ने मंत्री पर आरोप लगाया है कि उन्हें जनता की समस्याओं से कोई लेनादेना नहीं है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने बोला हमला

राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि एक तरफ़ चुनावी क्षेत्रों में भाजपा का कन्या पूजन कार्यक्रम कर रही है। दूसरी तरफ़ प्रदेश में नवरात्रि पर्व में बहन- बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएँ निरंतर जारी है। रीवा की घटना के बाद अब भोपाल में एक बार फिर दुष्कर्म की घटना घटित हुई है।

Covid-19 Vaccine अब 2 से 18 साल के बच्चों को भी लगेगी, Covaxin को सरकार ने दी मंजूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here