मध्य प्रदेश Madhya Pradesh के आगर मालवा (Agar Malwa) में एक सब-इंजीनियर राज कुमार यादव (Raj Kumar Yadav) ने दावा किया कि पिछले जन्म में सांसद और AIMIM के प्रमुख Asaduddin Owaisi उनके दोस्त और RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) उनके मामा थे।
अपने वरिष्ठ अधिकारी को छुट्टी की अर्जी लिखकर सब-इंजीनियर ने कहा है कि उसे अपने पिछले जीवन की याद आ गई है और वह अपने जीवन के बारे में और जानने के लिए भगवद गीता पाठ करना और हर रविवार को अहंकार मिटाने के लिए घर-घर जाकर भीख माँगना चाहता है।

असदुद्दीन ओवैसी और मोहन भागवत को अपना पिछले जन्म का दोस्त और मामा बताते हुए राजकुमार अपने आवेदन पत्र में लिखते हैं, ” मैंने सपना देखा कि असदुद्दीन ओवैसी मेरे बचपन के दोस्त ‘नकुल’ थे और मोहन भागवत मेरे पिछले जन्म में ‘शकुनि मामा’ थे। इसलिए, मैं अपने जीवन के बारे में और जानने के लिए रविवार को भगवद गीता पाठ करना चाहता हूं।”
Agar Malwa के सब-इंजीनियर राज कुमार यादव के इस पत्र लोग खूब मजे ले रहे हैं और मीम भी बन रहे हैं। देखिए कुछ मीम जो सब-इंजीनियर पर बने हैं।
पिछले महीने भी Madhya Pradesh के धार जिले में भी अजीबो गरीब मांग हुई थी जब एक व्यक्ति, जो COVID-19 टीका लेने से हिचकिचा रहा था उसने कहा था कि वह प्रधान मंत्री Narendra Modi की उपस्थिति में ही Vaccine लगवाएंगा। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था।
यह भी पढ़ें : क्यों Viral हो रही है Narsinghpur की मां दुर्गा की यह तस्वीर? क्या है खासियत
Bhopal: तीन अखबार मालिकों पर CBI ने दर्ज की FIR, जानें क्या है पूरा मामला