सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने ओम राउत की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का फाइनल शेड्यूल पूरा कर लिया है। फिल्म में सैफ अली खान के अलावा प्रभास (prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सनी सिंह भी हैं। फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने शनिवार की सुबह फिल्म के सेट से सैफ अली खान के साथ तस्वीरें शेयर कीं है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीे हैं।

फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास भगवान ‘राम’ और कृति सेनॉन ‘सीता’ की भूमिका निभाते नजर आएंगे, वहीं सैफ अली खान ‘लंकेश’ के रूप में नजर आएंगे।
तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा “यह लंकेश के लिए एक फिल्म रैप है! आपके साथ SAK शूटिंग में बहुत मजा आया।” उन्होंने अपने पोस्ट में हैशटैग #SaifAliKhan, #Adipurush और #AboutLastNight लिखा है फिल्म शूटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही हैं।

कॉस्ट्यूम डिजाइनर नचिकेत बर्वे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद सैफ अली खान की एक तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा, ‘इतने शानदार सहयोगी होने के लिए धन्यवाद सैफ! यह अमेजिंग रहा।
यह भी पढ़ें: Drugs मामले में फिल्म प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के घर पर NCB ने की छापेमारी
दंगल गर्ल Fatima Sana Shaikh ने सड़क पर की स्केटिंग, फैंस को आया पसंद









