IPL 2021 का दूसरा चरण धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। आज 8 अक्टूबर को शाम में एक समय पर दो मुकाबले खेले जाएंगे। शाम का 55वां मुकाबला Sunrisers Hyderabad और Mumbai Indians के बीच खेला जाएगा। अंक तालिका में मुंबई इंडियंस 12 अंकों के साथ छठें स्थान पर है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 6 अंकों के साथ सबसे नीचे आठवें स्थान पर मौजूद है।
मुंबई के लिए इस आईपीएल का सफर लगभग समाप्त हो चुका है। अब मुंबई की टीम प्लेऑफ में तब ही पहुंच सकती है जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 171 रन के अंतर से जीत हासिल कर सके। तभी केकेआर को वे रन रेट के मामले में पीछे छोड़ पाएंगे। केकेआर का नेट रन रेट प्लस में है और मुंबई का माइनस में है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह सीजन काफी खराब रहा है और वे चाहेंगे कि अंतिम मैच में एक जीत के साथ अभियान को समाप्त किया जाए।
IPL 2021 : Deepak Chahar ने मैच के बाद किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, देखें वीडियो
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), जेसन रॉय, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल ।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
Kieron Pollard ने चुने T-20 क्रिकेट के टॉप-5 खिलाड़ी, भारत के पूर्व कप्तान को दी जगह
दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट
सनराइजर्स हैदराबाद
केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, बेसिल थम्पी, जेसन होल्डर, जगदीश सुचित, केदार यादव, मुजीब उर रहमान, जेसन रॉय, रदरफोर्ड।
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तरे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन, रुश कलारिया, सौरभ तिवारी, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जानसेन, अर्जुन तेंदुलकर।
यह भी पढ़ें:
IPL 2021 के दूसरे चरण में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बाद देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट