Petrol- Diesel Price Today : जानें क्‍या है आपके शहर में Petrol – Diesel का नया रेट

0
334
petrol
Petrol- Diesel

Petrol- Diesel Price Today : सरकारी तेल कंपनियों (Oil Companies) ने आज पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। आज डीजल के दाम में 34 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 26 से 30 पैसे की तेजी आई है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.54 रुपये है, जबकि डीजल का दाम 92.12रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.54 रुपये व डीजल की कीमत 99.92 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.23 रुपये जबकि डीजल का दाम 95.23 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.01रुपये लीटर है तो डीजल 96.60 रुपये लीटर है।

बड़ें शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार

 मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है, वहीं मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का दाम बढ़कर 100 रुपये के पार जा चुका है।

बता दें कि भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम सहित तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया जाता है। नई कीमतें हर दिन सुबह 6 बजे लागू की जाती हैं। मूल्य वर्धित करों, स्थानीय और माल ढुलाई शुल्क के कारण राज्यों और शहरों में ईंधन की अलग-अलग कीमतें होती हैं, जो जगह के आधार पर भिन्न होती हैं।

ऐसे जाने अपने शहर का रेट

SMS के जरिए हर रोज आप पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर  मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज कर आपको रेट पता चल सकता है।

बता दें कि रोज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम बढ़ जाता है। खुदरा कीमतों में डीलर कई तरह के करों और मार्जिन को जोड़ते हैं।

जानिए आपके शहर में क्या है Petrol–Diesel का नया रेट

शहर    डीजल   पेट्रोल

दिल्ली  92.12  103.54

मुंबई   99.92 109.54

कोलकाता  95.23 104.23

चेन्नई  96.60  101.01

ये भी पढ़ें

RBI Monetary Policy: Home Loan, Car Loan और सस्‍ता होने के आसार नहीं, RBI ने Repo Rate में नहीं किया कोई बदलाव

Gold Price Today : सोने में चमक बरकरार, इतने बढ़े दाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here