Aadhar Card: आपका परिचय पत्र है। जिसके बिना आज के समय में आपका काम अधूरा रह जायेगा। यह आधार कार्ड सरकारी हो या प्राइवेट सभी जगहों पर काम आता है। कई लोग इस कार्ड को खोने के डर से अपने साथ ले कर नहीं चलते हैं, और काम पड़ने पर आधार कार्ड उनके पास नहीं होता जिससे उनको समस्या होती है। इस लिए अब लोगों को अपने फोन में ही E-Adhar card रखना चाहिए जिससे वो अपना काम कभी आसानी से कर सकते हैं। वहीं आज के समय में अब लोग ई- आधार कार्ड का ही प्रयोग कर रहे है। कई लोगों के मन में यह भी सवाल आता है कि क्या ई-आधार कार्ड वैलिड होता है या नहीं? तो आज हम आपको देंगे इसके बारे में पूरी जानकारी।
क्या होता है ई-आधार कार्ड
सरकारी वेबसाईट UIDAI के अनुसार ई-आधार कार्ड का भी उतना ही महत्व होता है जितना हार्ड कॉपी वाले कार्ड का होता है। ई आधार कार्ड को डिजिटली प्रयोग किया जाता है। क्योकि बहुत लोग कार्ड को अपने पास लेकर नहीं चलते हैं। वो अपना कार्ड फोन में सुरक्षित रखते है। इस ई-कार्ड पर UIDAI का के सक्षम प्राधिकारी द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित किया गया होता है। आप इसको UIDAI के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
ई-आधार कार्ड के लिए किन चीजों कि होती है जरूरत
ई- आधार कार्ड की जरूरत पड़ने पर आपके पास एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर सबसे पहले होना जरुरी है। साथ ही एक पंजीकृत मोबाइल नंबर भी होना चाहिए। आपको अपने निवास स्थाीन का पूरा पता याद होना चाहिए।
कैसे किया जाता है ई-आधार कार्ड डाउनलोड
आप अगर इस ई-आधार कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसके एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर का उपयोग कर सकते हैं। पूरा नाम और पिन कोड के साथ। इसको डाउनलोड करने पर अपके आधार कार्ड में जुड़े मोबाईल नंबर पर OTP आता है। निवासी ओटीपी के अलावा ई-आधार डाउनलोड करने के लिए टीओटीपी का भी प्रयोग कर सकते हैं।