Sensex Today : आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 462.65 अंक या 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 59,652.38 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी 132.90 अंकों (0.75 फीसदी) की तेजी के साथ 17,778.90 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1494 शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि 252 शेयरों में गिरावट दिखी और 63 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
ये हैं आज के गेनर्स और लूजर्स
आज भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, इंफोसिस, एम एंड एम, एक्सिस बैंक, मारुति, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, सन फार्मा, टाइटन, रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, एल एंड टी, कोटक बैंक और डॉक्टर रेड्डी के शेयरों में तेजी देखी गई।
बुधवार को भी बढ़ते के साथ खुला था शेयर बाजार
एक दिन पहले बुधवार को भी शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 88.86 अंक या 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 59,833.74 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 47.20 अंकों (0.26 फीसदी) की तेजी के साथ 17,869.50 के स्तर पर खुला था।
ये भी पढ़ें
AGR विवाद को खत्म करने के लिए कंपनियों से सेटलमेंट करना चाहती है सरकार
E-Commerce कंपनियों के खिलाफ देशभर के व्यापारी निकालेंगे रथ यात्रा