Sensex Today : शेयर बाजार आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange ) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 88.86 अंक या 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 59,833.74 के स्तर पर, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी 47.20 अंकों (0.26 फीसदी) की तेजी के साथ 17,869.50 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1638 शेयरों में तेजी देखी गई, वहीं 335 शेयर गिरावट के साथ खुले, जबकि 78 शेयरों ज्यों के त्यों बनें रहे।
ये हैं आज के गेनर्स और लूजर्स
आज शुरुआती कारोबार में भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, इंफोसिस, एम एंड एम, एक्सिस बैंक, मारुति, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, सन फार्मा और टाइटन के शेयर हरे निशान पर खुले, वहीं रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, एल एंड टी, कोटक बैंक और डॉक्टर रेड्डी लाल निशान पर खुले।
मंगलवार को गिरावट के साथ खुला था शेयर बाजार
एक दिन पहले मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 72.08 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 59,227.24 के स्तर और निफ्टी 23 अंकों (0.23 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,668.30 के स्तर पर खुला था।
बता दें कि इस सप्ताह शेयर बाजार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ब्याज दर पर निर्णय, वृहद आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक रुख का प्रभाव रहेगा। कोरोना महामारी के बाद अब बाजार में तेजी आ रही है।
ये भी पढ़ें
AGR विवाद को खत्म करने के लिए कंपनियों से सेटलमेंट करना चाहती है सरकार
E-Commerce कंपनियों के खिलाफ देशभर के व्यापारी निकालेंगे रथ यात्रा