भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of Nation Mahatma Gandhi) की आज 152वीं जयंती है। पूरा देश इस दिन को बड़े ही शान से मना रहा है। सोशल मीडिया पर #Gandhijayanti #FatherofNation #Bapu इसी तरह के कई हैशटैग राष्ट्रपिता के सम्मान में ट्रेंड कर रहा है। इसी में #नाथूराम_गोडसे_जिंदाबाद (Nathuram Godse) भी ट्रेंड कर रहा है। यह वही गोडसे है जिसने अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी को समय से पहले ही दुनिया से जुदा कर दिया था। गोडसे ने ही 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Varun Gandhi का ट्वीट
इस ऐतिहासिक मौके पर #नाथूराम_गोडसे_जिंदाबाद ट्रेंड देखकर पीलीभीत (Pilibhit) से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी के पुत्र वरुण गांधी (Varun Gandhi) का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “ये लोग देश को गैर जिम्मेदराना तरीके से शर्मसार कर रहे हैं।”
वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, “भारत हमेशा से आध्यात्मिक महाशक्ति रहा। लेकिन यह महात्मा (महात्मा गांधी) हैं जिन्होंने हमारे राष्ट्र के आध्यात्मिक आधार को अपने अस्तित्व के माध्यम से व्यक्त किया और हमें एक नैतिक अधिकार दिया जो आज भी हमारी सबसे बड़ी ताकत है। जो लोग आज नाथूराम गोडसे जिंदाबाद ट्वीट कर रहे हैं वे गैर जिम्मेदराना तरीके से देश को शर्मसार कर रहे हैं।”
पोरबंदर में हुआ जन्म
महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर, 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। महात्मा गांधी ने जिस तरह से अंहिसा को अपना कर देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अंग्रेजों को देश छोड़ने पर मजबूर किया था। उनके इसी अंहिसा के रास्ते को याद कर उनके जन्मदिवस पर पूरे अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। बापू के विचार न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के हर वर्ग के लोगों का मार्गदर्शन करती है।
ट्विटर पर गोडसे जिंदाबाद देखकर आप क्या कहेंगे..राजनीति या दुर्भाग्य जिसने देश को आजादी दिलाई उसी के हत्यारे के सम्मान में जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
PM, CM सहित पूरा देश कर रहा ‘बापू’ को नमन, तस्वीरों में देखें गांधी जयंती
Mahatma Gandhi Birthday- जब जेपी ने गांधी की सलाह को “ruthless logginc” कहा