Parliament Monsoon Session Live Updates: राज्यसभा से निलंबित संजय सिंह ने बोला हमला-‘मणिपुर के हालात पर भगवान भी रो रहे हैं…

आप सांसद संजय सिंह ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने कल भारत का अपमान किया और मणिपुर मुद्दे से ध्यान भटकाया। संजय सिंह ने कहा, पीएम को हाथ जोड़कर देश से माफी मांगनी चाहिए।

0
3
Parliament Monsoon Session 2023
Parliament Monsoon Session 2023

Parliament Monsoon Session 2023: संसद के मानसून सत्र में मणिपुर के मुद्दे पर आज सदन में हंगामा होने के आसार हैं। कई दिनों से मणिपुर के मुद्दे पर संसद में विपक्ष और सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है। इस बीच राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मणिपुर की हालत काफी गंभीर हो गई है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में तेज बारिश हो रही है। शायद मणिपुर की घटना पर भगवान भी रो रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मेरा सिर्फ एक सवाल है कि आखिर मणिपुर के हालात पर पीएम कब बोलेंगे? आप सांसद संजय सिंह ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने कल भारत का अपमान किया और मणिपुर मुद्दे से ध्यान भटकाया। इतना ही नहीं, उन्होंने I.N.D.I.A की तुलना आतंकवादी समूह से भी कर दी। हमारा अपमान करें लेकिन देश का अपमान न करें।

AAP Leader Sanjay Singh Protest top news today
AAP Leader Sanjay Singh Protest

Parliament Monsoon Session: पीएम को हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए – संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा, पीएम को हाथ जोड़कर देश से माफी मांगनी चाहिए। 26 राजनीतिक दलों वाले I.N.D.I.A गठबंधन की मांग है कि पीएम मोदी संसद में मणिपुर मुद्दे पर बोलें। उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है।

Parliament Monsoon Session: विपक्षी सांसदों ने कार्य स्थगन प्रस्ताव का दिया नोटिस

मणिपुर के मुद्दे पर जहां एक तरफ विपक्ष आज मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहा है वहीं दोनों सदनों में आज भी मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा के लिए विपक्षी सांसदों ने कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया गया। लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, मणिकम टैगोर ने नोटिस दिया है। राज्यसभा में आरजेडी के मनोज झा, डीएमके के तिरुचि शिवा ने नोटिस दिया है।

Parliament Monsoon Session today
Parliament Monsoon Session

खड़गे ने मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में प्रधानमंत्री से जवाब देने की कि मांग

देश के उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में 80 दिनों से भी अधिक समय से हिंसा जारी है जिसको लेकर संसद में हंगामा हो रहा है। मणिपुर में हिंसा के बीच विपक्ष बुधवार (26 जुलाई) को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना बना रहा है। बीते मंगलवार को भी सदन में मणिपुर के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसको लेकर सदन में प्रधानमंत्री से जवाब देने की मांग की।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में मणिपुर की स्थिति के बारे में विस्तृत बयान देना चाहिए और देश को भरोसे में लेना चाहिए। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों की बैठक के बाद खरगे ने यह भी कहा कि मणिपुर में जो रहा है वह इस सीमावर्ती राज्य के लिए अच्छा नहीं है।

विपक्षी सांसदों ने कार्य स्थगन प्रस्ताव का दिया नोटिस

मणिपुर के मुद्दे पर जहां एक तरफ विपक्ष आज मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहा है वहीं दोनों सदनों में आज भी मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा के लिए विपक्षी सांसदों ने कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया गया। लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, मणिकम टैगोर ने नोटिस दिया है। राज्यसभा में आरजेडी के मनोज झा, डीएमके के तिरुचि शिवा ने नोटिस दिया है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here