– शिवानी यादव | CBSE सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सत्र 2023-24 के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। ऐसे में 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा 2024 में 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। आधिकारिक सूचना सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध है। परीक्षा की अवधि लगभग 55 दिनों की होगी। विस्तृत टाइम टेबल बोर्ड की तरफ से नवंबर-दिसंबर में जारी किया जाएगा।विद्यार्थी परीक्षा तिथियों के अनुसार अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।

CBSE: कब होंगी परीक्षाएं?
CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुताबिक, 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होकर 21 मार्च 2024 तक समाप्त करवाई जाएंगी वहीं बात करें 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तो 17 फरवरी 2024 से शुरू होकर 10 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा दोनों ही कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 2 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जा सकता है।
CBSE: छात्र जल्द ही शुरू कर दें तैयारी
जो भी विद्यार्थी सत्र 2023-24 में सीबीएसई बोर्ड से 10th एवं 12th क्लास में हैं वे छात्र अभी से तैयारी शुरू कर दें। बोर्ड की ओर से एग्जाम डेट्स की घोषणा कर दी गयी है। विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी के लिए सैंपल पेपर की भीसहायता ले सकते हैं। बोर्ड की ओर से सभी विषयों के सैंपल पेपर ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
संबंधित खबरें
- Delhi Flood: सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली के बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद
- अगर देने जा रहे हैं MBBS NEXT Exam तो जरूर जान लें इस परीक्षा से जुड़ी तमाम बातें यहां