उत्तरप्रदेश में चुनाव के करीब होने से सियासी माहौल गर्म है। हर पार्टी सभी पर हमलावर है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख Asaduddin Owaisi पिछले कई दिनों से उत्तरप्रदेश में रैली कर रहे हैं। अब असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जेलों में 27 फीसदी कैदी मुसलमान हैं। राज्य में मुसलमानों के साथ अत्याचार हो रहा है।
कानपुर में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”19 फीसदी मुसलमान हैं उत्तर प्रदेश में। उत्तर प्रदेश की जेल में 27 फीसदी कैदी मुसलमान हैं। यह भारत सरकार का डाटा है।”
Twitter पर Troll हो गए ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर Twitter Users ने उन्हें आड़ेे हाथों लिया। एक यूजर ने लिखा कि अगर यह संख्या 27 फीसदी की जगह 50 फीसदी भी होता तो कोई आश्चर्य नहीं था।
@RamanJh13 ने उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया दी कि ” 27% क्यू 50% भी होता तो इसमे कोई आश्चर्य वाली बात नहीं होती। क्राइम में तुम लोग दूसरे लोगों से बहुत आगे हो… ये क्यों नहीं मानता ”
उनके बयान पर @ANUBHAV54586727 ने Retweet किया, ” तो क्या हुआ सिर्फ मुसलमान होने की वजह से छोड़ दें इनको हर थाने में पॉकेटमार, जेबकतरों की फोटो लगी होती है कभी फुर्सत में देखना आधे से अधिक तुम्हारे सगे वाले ही मिलेंगे, और ये सिर्फ इस सरकार में नहीं किसी सरकार में देख लेना। ”
@shaitaankhopdi ने इस पर अपने विचार व्यक्त किए, ” 19% लोग 27% गैर कानूनी काम कर रहे हैं| ज़रा गिरेबान में झांकिए ऐसा क्यों हो रहा है| उम्र भर ग़ालिब यही भूल करता रहा, धूल चेहरे पे थी, आइना साफ करता रहा। ”
@pandeydipk ने लिखा,” सीधा सा मतलब है ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोग अपराधों,धर्मांतरण,लूट,कब्ज़ा करना आदि कामों में लिप्त हैं। अब अपराधी जेल में नहीं जाएगा तो क्या उसकी आरती उतारी जाएगी। ”
यह भी पढ़ें :
Asaduddin Owaisi की पार्टी के जिला अध्यक्ष शाह आलम पर Prayagraj में केस दर्ज