उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव मतगणना आज 8 बजे शुरु हो गई। ऐसे में प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं।
आज आने वाले नतीजे सकारात्मक रहें इसकी कामना करते हुए परिणामों से ठीक पहले उम्मीदवार पूजा और दुआओं में जुट गए। कई बड़े नेता सुबह-सुबह मंदिर पहुंचकर पूजा करते दिखे। बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी ने हजरतगंज के हनुमान मंदिर पहुंचकर अपनी और पार्टी की जीत की कामना की।
बीजेपी की ही स्वाति सिंह भी भगवान के दर पर पहुंचीं। गठबंधन की जीत के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में हवन किया। बीजेपी के सिद्धार्थनाथ सिंह ने इलाहाबाद के साईं मंदिर में पूजा की। मंदिर से निकलकर कहा कि उन्हें बाबा का आशीर्वाद प्राप्त है।
परिणामों के आने में ज्यादा देर नहीं है। जल्दी ही ये मालूम हो जाएगा किन नेताओं पर दैवीय कृपा बरसी है।