नरेंद्र गिरि ने कथित सुसाइड नोट में बलवीर गिरि को बताया था अपना उत्तराधिकारी
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बलवीर गिरि को बाघंबरी मठ का अध्यक्ष मामने से इनकार कर दिया है। अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरी ने कहा कि जब सुसाइड नोट ही फर्जी है तो बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी मानने का सवाल ही पैदा नहीं होता। इसके साथ ही पंच परमेश्वर की बैठक स्थगित कर दी गई। इससे पहले बलवीर गिरि ने कहा था कि मेरे गुरु ने सुसाइड नोट में हत्या के लिए जिसे जिम्मेदार बनाया गया है उसके खिलाफ मामले को आगे तक ले जाएंगे और सजा दिलवाएंगे। प्रेस से बात करते हुए बलवीर गिरि ने महंत नरेंद्र गिरि की हैंडराइटिंग को असली बताया था लेकिन बाद में इससे वह मुकर गया था। अब सुसाइड नोट फर्जी बताए जा रहे हैं।
धर्मांतरण मामले में Maulana Kaleem Siddiqui को यूपी ATS ने किया गिरफ्तार
ग्लोबल पीस सेंटर और जमीयत-ए-वलीउल्लाह के अध्यक्ष मौलाना कलीम सिद्दीकी को उत्तर प्रदेश की एटीएस ने धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार कर लिया है। मौलाना को मेरठ शहर से ATS ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस मामले में मुफ्ती काजी और उमर गौतम की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। दोनों से कलीम सिद्दीकी के लिंक मिले हैं। आरोप है कि विदेश से करोड़ों रुपये कलीम सिद्दीकी के खाते में आए थे।
इस बाबत यूपी एटीएस ने प्रेस वार्ता भी की है। प्रेस वार्ता में बताया गया है कि मौलाना पर अवैध हवाला के जरिए धर्मांतरण के लिए फंंडिंग जमा करने का आरोप लगा है। मौलाना को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है।Maulana Kaleem Siddiqui पर आरोप लगा है कि वह लोगों को लालच देकर धर्मांतरण कराते थे। वहीं अपना ट्रस्ट चलाने के साथ साथ वह अवैध तरह से धर्मांतरण भी कराते थे। मौलाना को विदेशों से इस काम के लिए भारी रमक मिलती थी।
महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा शुरू
महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। मठ से नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को संगम ले जाया जाएगा, जहां स्नान होना है। उसके बाद लेटे हनुमान मंदिर तक पार्थिव शरीर ले जाया जाएगा और अंत में भूसमाधि दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी अंतिम यात्रा के दौरान मौजूद रहे।
बता दें कि, महंत नरेंद्र गिरि का Postmortem यूपी के स्वरूपरानी अस्पताल में चल रहा था। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि फांसी लगाने से ही मौत हुई है।
हमले के बाद Asaduddin Owaisi ने ट्वीट कर बीजेपी से किया सवाल
All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen के नेता और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के 24-अशोक रोड, नई दिल्ली स्थित आवास पर हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की शाम को हमला कर दिया। कर्यकर्ताओं ने पहले आवास के बाहर प्रदर्शन किया फिर घर के बाहर लगे नेम प्लेट को तोड़ दिया। लैंप और खिड़की का शीशा भी तोड़ दिया। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी अपने आवास पर मौजूद नहीं थे। खबर बाहर आते ही दिल्ली पुलिस के हाथ पैर फूल गए।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लियाय गया है। बता दें कि सूचना के बाद नई दिल्ली जिले के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत ले लिया है। संसद मार्ग थाना पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Melbourne Earthquake : भूकंप के झटकों से कांपा Melbourne
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बुधवार सुबह शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों के कारण मेलबर्न शहर की कई इमारतों को नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि कई घरों की दीवारें टूट गईं और लोग दहशत में घर से बाहर निकल आए। भारी नुकसान तो नहीं हुआ है लेकिन मंजर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कई वीडियो सामने आए हैं जसमें साफ दिख रहा है कि भूकंप के झटके काफी तेज थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
महंत Narendra Giri का पोस्टमार्टम जारी
महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की संदिग्ध हालात में मौत के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैमरे की निगरानी में उनका पोस्टमार्टम होगा। महंत नरेंद्र गिरि के पोस्टमॉर्टम के लिए 2 फार्मेसिस्ट, 2 वीडियोग्राफर और 5 डॉक्टर्स का पैनल तैयार किया गया है। इसके साथ-साथ 3 CMO भी इसमें शामिल हैं। पोस्टमार्टम प्रक्रिया खत्म होने के बाद दोपहर 12 बजे उनको भू-समाधि दी जाएगी। प्रयागराज में उन्हें भू-समाधि दी जाएगी इस दौरान सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। पूरी खबर यहां पढें…
नोएडा पहुंचेंगे CM Yogi
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) बुधवार यानी आज ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दादरी पहुंचेंगे। सीएम यहां सम्राट मिहिर भोज (Mihir Bhoj) की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके अलावा कई कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगे। दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
मुख्यमंत्री के दौरे से पहले कुछ समुदाय के लोग गौतमबुद्ध नगर में आमने-सामने हैं, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन सभी खुद को अलर्ट पर रखे हुए हैं। जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस के साथ गैर जनपदों से भी भारी संख्या में पुलिस बल मंगाया गया है। दादरी क्षेत्र को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है। पूरी खबर यहां पढें….